सीरियल ‘इमली’ (Imlie) स्टार सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और कोस्टार फहमान खान (Fahmaan Khan) इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए हैं. बताया जा रहा था कि दोनों स्टार एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब फहमान खान ने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.

कुछ समय पहले खबर आई थी कि सुंबुल तौकीर खान अपने कोस्टार फहमान खान को डेट कर रही हैं. कुछ समय पहले ही अर्जुन कपूर  ‘रविवार विद स्टार परिवार’ में अर्जुन कपूर ने दोनों से डेटिंग के सिलसिले में भी सवाल कर लिया था.

फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान ने इस सवाल का जवाब देने के दौरान शर्माते नजर आये थे. फहमान खान ने डेटिंग की खबरों को खारिज कर दिया था. एक्टर ने कहा था कि फहमान और सुंबुल केवल अच्छे दोस्त हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fahmaan Khan (@fahmaankhan)

 

फहमान खान ने इमली के साथ अफेयर को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है कि सेट पर उनकी अपनी इस कोस्टार के साथ कैसे पटती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

 

फहमान खान ने सुंबुल तौकीर खान की जमकर तारीफ करते दिखाई दिये. फहमान खान, इमली के साथ काम करके खुश हैं. एक इंटरव्यू के अनुसार, फहमान खान ने बताया है कि सुंबुल तौकीर खान अपने हर काम को शत प्रतिशत पूरा करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

 

उन्होंने बताया कि इमली मेरी बहुत अच्छी दोस्त है. हम दोनों एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हमारी दोस्ती की वजह से शूटिंग करना भी आसान हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

 

‘रविवार विद स्टार परिवार’ के सेट पर भी फहमान खान ने इमली को लेकर चुप्पी तोड़ी थी. एक्टर ने कहा था कि सुंबुल तौकीर खान की उम्र बहुत कम है और उसकी मां भी नहीं है. उन्होंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया. एक्टर ने कहा, मैं उनकी केयर करता हूं और उन्हें हर तरह से सपोर्ट करता हूं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...