स्टार प्लस का मशहूर सीरियल साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन दो साल पहले यानी साल 2020 में ऑन एयर हुआ था. शो की कहानी शुरू-शुरू में दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग रहा पर बाद में टीआरपी की लिस्ट में पीछे जाता रहा.

खबरों के मुताबिक सीरियल की स्टारकास्ट अगले हफ्ते सीरियल के आखिरी एपिसोड की शूटिंग खत्म कर देगी. बता दें कि शो में स्नेहा जैन, गौतम विज और हर्ष नागर लीड रोल में हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SNS2 (@sns2_updatez)

 

बताया जा रहा है कि मेकर्स ने शो में कई ट्विस्ट और टर्न लाने की कोशिश की लेकिन, दर्शकों ने शो को रिजेक्ट कर दिया. ऐसे में मेकर्स ने तय किया है कि 16 जुलाई से ये शो ऑफ एयर हो जाएगा.

 

बता दें कि साथ निभाना साथिया का पहला सीजन साल 2010 में ऑन एयर हुआ था. इस शो में जिया मानेक, देवोलीना भट्टाचार्जी ने गोपी बहू का किरदार निभाया था. रुपल पटेल ने कोकिला देसाई मोदी के किरदार में नजर आई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ✧??????´ˎ˗ (@lirdaayuhu)

 

शो के लेटेस्ट ट्रैक में वेडिंग ड्रामा चल रहा है. कहानी में शकुनी और सुहानी मां प्लान बना रहे हैं कि सूर्या की शादी शकुनी की बड़ी बहन से हो जाए. दोनों ही गहना को सूर्या से दूर करने की कोशिश करेंगे ताकि सूर्या और शकुनी की बहन की शादी हो जाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...