सवाल
मेरी नईनई जौब लगी है. नया माहौल, नए लोग सब अच्छा लग रहा है. सब से अच्छी बात यह हुई कि साथ में सेम डे एक लड़की ने भी औफिस जौइन किया. हम दोनों नए थे, इसलिए फर्स्ट डे ही हम में अच्छी फ्रैंडशिप हो गई. उस का घर भी मेरे रूट पर था तो मैं ने उसे लिफ्ट भी दे दी. वह मुझसे बहुत खुश है और सच कहूं तो मुझे लग रहा है कि मुझे उस से प्यार होने लगा है लेकिन मैं कोई जल्दबाजी उसे शो नहीं करना चाहता.
मैं इतना तो समझदार हूं कि पहले यह जान लूं कि उस के मन में मेरे लिए किस तरह की फीलिंग्स हैं. लेकिन मैं अंदर ही अंदर घबराता हूं कि अपने इस न्यू रिलेशनशिप में मैं कहीं फेल न हो जाऊं. चाहता हूं कि अपने इस नए रिश्ते को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाऊं जिस से वह मुझे छोड़ने के बारे में सोचे ही नहीं. इस सब के लिए मैं क्या करूं?
जवाब
लड़कों के साथ अकसर ऐसा होता है. नए रिश्ते को ले कर जल्दी ही घबराने लगते हैं. इस की वजह से उन का मन नए रिश्ते को संजोने के बजाय दिमाग के अंदर एक डर बनने लगता है.
अभी साथ रहतेरहते दो दिन हुए नहीं और पता नहीं क्याक्या सोचने लगे हैं. अरे भई, अभी तो मिले हैं, इसलिए मुलाकात को सुनहरा बनाने की सोचें. क्योंकि उस के चले जाने का डर आप को और कमजोर करने का काम करेगा. इस की वजह से आप मजबूत बनने के बजाय कमजोर पड़ जाएंगे और रिश्ते की डोर हाथ से छूट जाएगी.
आप को असुरक्षा से निबटने के लिए तैयार रहना चाहिए. इस के लिए सब से बेहतर तरीका है अपने मन में उस लड़की को ले कर आने वाली नकारात्मक बातों को पनपने न दें. दूसरी बात, यह सोचें कि अगर कोई जाना चाहे तो उस को जबरन रोक नहीं सकते. यह उस की चाहत पर निर्भर करता है.
किसी भी नए व्यक्ति को सम?ाने और खुद को सम?ाने के लिए समय व्यतीत करने की आवश्यकता है. एक लंबा वक्त गुजारने के बाद ही आप एकदूसरे को सम?ा सकते हैं. मगर इस बीच कई बार कई बातों को ले कर गलतफहमी पैदा हो सकती है. इस के लिए आप को अपनी बात सम?ानी आनी चाहिए.
आप अपने दोनों के रिश्ते को ले कर जज्बाती हो सकते हैं लेकिन जजमैंटल न बनें. वह लड़की अभी आप को ज्यादा नहीं जानती, इसलिए आप जो भी बोलें, सोचसमझ कर बोलें. फिल्मी लवस्टोरी और रियल लाइफ में बहुत फर्क होता है. प्यार को नैचुरल रहने दें.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.