पावर टिलर खेतीबारी की एक ऐसी मशीन है, जिस का इस्तेमाल खेत की जुताई, थ्रेशर, रीपर, कल्टीवेटर, बीज ड्रिल मशीन, पावर टिलर में पानी का पंप जोड़ कर किसान तालाब, पोखर, नदी आदि से पानी निकाल सकते हैं.

इस मशीन से जिस प्रकार देशी हल से एक सीध पर बोआई की जाती?है, उसी प्रकार इस से भी बोआई की जा सकती है. अगर इस पावर टिलर में कृषि के अन्य यंत्र भी जोड़ दिए जाएं, तो वे काम भी इस के सहारे पूरे किए जा सकते हैं.

क्या है पावर टिलर

पावर टिलर ट्रैक्टर की अपेक्षा यह काफी हलका और चेनरहित होता है. इस को चलाना बेहद आसान है. इस को कई कंपनियां बनाती हैं और इस के कई मौडल बाजार में उपलब्ध हैं. इस के कुछ मौडल 1.8 एचपी, 2.1 एचपी,

4 एचपी, 5.5 एचपी, 6 एचपी, 7 एचपी, 8.85 एचपी, 10 एचपी, 12 एचपी अलगअलग कंपनियों के अलगअलग मौडल होते हैं.

इस की कीमत भी जितनी एचपी की पावर टिलर है, उस पर निर्भर करती है. कुछ कंपनियां पैट्रोल और डीजल दोनों से चलने वाले पावर टिलर बनाती हैं और कुछ तो सिर्फ डीजल से चलने वाले.

वीएसटी शक्ति 130 डीआई

वीएसटी का यह पावर टिलर खेती में अच्छा काम करता है. वीएसटी शक्ति 130 डीआई आधुनिक खेती में सब से विश्वसनीय कृषि उपकरण है.

वीएसटी 130 डीआई पावर टिलर अपनी शानदार गुणवत्ता के लिए भी जाना जाता है. वीएसटी शक्ति 130 डीआई पावर टिलर की कीमत सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए किफायती है.

वीएसटी शक्ति 130 डीआई पावर टिलर

4 स्ट्रोक सिंगल सिलैंडर वाटरकूल्ड डीजल इंजन या ओएचवी इंजन के साथ आता है. यह टिलर 130 डीआई 600 मिलीमीटर टिलिंग चौड़ाई और 220 मिलीमीटर गहरी जुताई का काम करता है. इस टिलर में 11 लिटर की ईंधन टैंक क्षमता है.

वीएसटी पावर टिलर 130 डीआई मल्टीपल प्लेट ड्राई डिस्क टाइप क्लच और हैंड औपरेटेड इंटरनल ऐक्सपैंडिंग मेटैलिक शू टाइप ब्रेक के साथ आता है.

इस यंत्र में 2 स्पीड (वैकल्पिक 4 स्पीड) रोटरी ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ 6 फारवर्ड और 2 रिवर्स दी गई हैं. इस पावर टिलर का कुल वजन तकरीबन 405 किलोग्राम है. इस में 13 एचपी की इंप्लीमैंट्स पावर शामिल है. वीएसटी शक्ति 130 डीआई पावर टिलर की कीमत तकरीबन 1.8 लाख रुपए है.

अगर कहा जाए, तो खेती में जो काम छोटा ट्रैक्टर करता है, वे सभी काम इस यंत्र के द्वारा भी लिए जा सकते हैं. सरकार द्वारा भी पावर टिलर की खरीद पर किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है. पावर टिलर खरीदते समय किसान इस सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...