अक्षय कुमार फिल्मी दुनिया में अपना एक ऊंचा मुकाम बना चुके हैं. उन्होंने जो संघर्ष किया है उसे भी हम आपको बताते चलें और यह भी कि अभी अभी उन्होंने विमल गुटखा का विज्ञापन करने के खातिर आखिरकार प्रशंसकों से माफी मांग ली है.
अक्षय कुमार खिलाड़ी कुमार के नाम से भी बॉलीवुड में जाने जाते हैं 90 के दशक में जब वे फिल्मी दुनिया में आए तो वह अपनी नकल के कारण हाशिए पर रहते थे. मगर धीरे-धीरे उन्होंने अभिनय कला को कुछ ऐसा साधा है कि आज उनकी फिल्में 200-300 करोड़ के क्लब में बड़ी आसानी से पहुंच जाती है.
अक्षय कुमार नाम है एक ऐसे फिल्म अभिनेता का जो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का साक्षात्कार ले कर के, कभी उनका समर्थन करके और कभी अपनी फिल्मों और अपनी कार्यशैली के कारण हाल में उन्होंने विमल तंबाकू गुटखा एक ऐसा विज्ञापन किया जिसके कारण उनके फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, अब यह अक्षय कुमार की ही समझदारी है कि उन्होंने अपने प्रशंसकों की बात को गंभीरता से लिया और यह घोषणा कर दी है कि वह आगे ऐसे किसी भी विज्ञापन में काम नहीं करेंगे .
जैसा कि होना चाहिए था उनके प्रशंसक अक्षय कुमार की इस भलमनसाहत की भी खूब प्रशंसा कर रहे हैं.
दरअसल, अक्षय कुमार ने हाल ही में तंबाकू ऐड में अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ नजर आए थे. इस ऐड के सामने आते है कि अक्षय को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई. यह विज्ञापन आते ही कुछ प्रशंसकों ने उनका एक पुराना साक्षात्कार शेयर कर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
अक्षय कुमार ने खुद को ट्रोल होता देख आखिरकार संवेदनशीलता का परिचय दिया और खुद को इस विज्ञापन से अलग कर दिया और यही नहीं आधी रात को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स से माफी मांगी.
अक्षय कुमार ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी बात कही उसके बाद तो अक्षय कुमार के प्रशंसकों ने बढ़-चढ़कर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करनी शुरू कर दी जो स्वाभाविक है क्योंकि आज के समय में कोई भी स्टार अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है.
खिलाड़ी कुमार की उदार माफी
खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार पर जब प्रशंसक व्यंग बाण छोड़ने लगे तो अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- ” मैं सभी फैन्स और अपने वेल विशर्स से माफी मांगता हूं. आपसे मिले रिसपॉन्स ने मुझे हिलाकर कर रख दिया. मैं तंबाकू का सपोर्ट नहीं किया और आगे भी इसका समर्थन नहीं करूंगा. मैं आप सबसे इमोशन्स की कद्र करता हूं और जिस तरह से आपने मेरे विमल इलायजी के ऐड पर अपना रिएक्शन दिया, उसका मैं सम्मान करता हूं. मैं इस विज्ञापन से खुद को हटाता हू्ं और मैंने तय किया है कि इस ऐड जो फीस मुझे मिली है उस अच्छे काम में लगाऊंगा.”
अक्षय कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे बढ़ कर लिखा
– ” चूंकि कुछ कानूनी नियमों की वजह से ये ऐड तय समय पर रिलीज करने का कॉन्ट्रेक्ट है, लेकिन मैं आप सबसे वादा करता हूं कि फ्यूचर में इस तरह का कोई काम नहीं करूंगा. मैं इसके बदला में आप सभी ने प्यार और शुभकामनाएं चाहता हूं. ”
हमने देखा है कि बॉलीवुड में ऐसी घटनाएं कम ही घटित हुई है बड़े स्टार अभिनेताओं सामने आकर के माफी मांगते हैं, ऐसा दक्षिण की फिल्मों के अभिनेता तो करते हैं मगर बालीवुड में ऐसा नजारा कभी दिखाई देता है.