ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग की पिछले दस सालों की अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है जिसमें उन्होंने एम एस धोनी को कप्तान चुना है. रिकी पॉन्टिंग ने टीम में आईपीएल नियमों के मुताबिक 4 विदेशी और 7 भारतीय खिलाड़ी चुने हैं. आईए एक नजर डालते हैं रिकी पॉन्टिंग की ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल टीम पर.

क्रिस गेल

रिकी पॉन्टिंग ने क्रिस गेल को अपना ओपनर चुना है. गेल 100 आईपीएल मैचों में 41.12 के औसत से 3578 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 151.61 है. गेल के नाम 5 आईपीएल शतक और 21 अर्धशतक भी हैं.

डेविड वॉर्नर

रिकी पॉन्टिंग ने दूसरा ओपनर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को चुना है. वॉर्नर 39.87 के औसत से 3909 रन बना चुके हैं और उनके नाम 35 अर्धशतक और 2 शतक हैं.

विराट कोहली

रिकी पॉन्टिंग की ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. विराट आईपीएल में 148 मुकाबलों में 37.26 के औसत से 4360 रन बना चुके हैं. विराट के नाम 29 अर्धशतक और 4 शतक हैं.

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को रिकी पॉन्टिंग की टीम में चौथे नंबर पर जगह मिली है. 155 मुकाबलों में 33.03 के औसत से 4129 रन बनाए हैं. रिकी पॉन्टिंग के मुताबिक रोहित शर्मा संयम और बिग हिटिंग दोनों कर पाने में खासे सक्षम है इसीलिए उन्हें मिडिल ऑर्डर में रखा गया है.

सुरेश रैना

गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना को रिकी पॉन्टिंग ने 5वें नंबर पर जगह दी है. रैना आईपीएल के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं उन्होंने 160 मैच में 34.37 के औसत से कुल 4538 रन बनाए हैं.

एम एस धोनी

रिकी पॉन्टिंग की ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन के कप्तान और विकेटकीपर एम एस धोनी हैं. धोनी ने 155 मैचों में 3506 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 136.95 है. पॉन्टिंग ने धोनी को कप्तान बनाने पर कहा ‘धोनी के पास बेशुमार अनुभव है, जब तक वो क्रीज पर रहते हैं आपकी जीत निश्चित है.’

ड्वेन ब्रावो

रिकी पॉन्टिंग ने अपनी टीम का ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को चुना है. ब्रावो ने 106 मैच में 22.94 के औसत से 1262 रन बनाए हैं तो वहीं उनके नाम 122 विकेट भी हैं.

हरभजन सिंह

मुंबई इंडियंस के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी रिकी पॉन्टिंग की बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. भज्जी ने आईपीएल में 136 मुकाबलों में 127 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.95 है.

अमित मिश्रा

दिल्ली डेयरडेविल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी पॉन्टिंग की प्लेइंग इलेवन में हैं. मिश्रा ने 124 मैच में 134 विकेट लिए हैं.

लसिथ मलिंगा

तेज गेंदबाजों की बात करें तो रिकी पॉन्टिंग की टीम में लसिथ मलिंगा को जगह मिली है. मलिंगा ने 107 मैच में 152 विकेट लिए हैं.

आशीष नेहरा

रिकी पॉन्टिंग की प्लेइंग इलेवन के दूसरे तेज गेंदबाज आशीष नेहरा हैं. नेहरा ने 88 आईपीएल मुकाबलों में 106 विकेट अपने नाम किए हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...