आपको कैसा लगता है जब आपको मालूम चलता है कि आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है? आपके फोन के खो जाने के बाद आप सबसे पहले क्या करते हैं? ये बात तो सच है कि किसी का भी फोन जब खो जाता है तब आप बहुत उदास और निराश हो दजाते हैं और कई बार तो फोन चोरी होने पर कुछ लोग घबरा भी जाते हैं.
हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर आपका स्मार्टफोन खो गया है या चोरी हो गया है तो निराश ना हों, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप कुछ खास ट्रिक्स की मदद से, सिर्फ कुछ ही मिनटों में अपने फोन को फिर से वापस पा सकते हैं. ये बात शायद आप नहीं जानते होंगे कि गूगल ने एक ऐसा फीचर बनाया है, जिससे आप सिर्फ 1 मिनट में बेहद आसानी से अपना फोन ढूंढ सकते हैं.
आइये जानते हैं क्या है आपके खोये हुए फोन को ढूंढने का तरीका…
1. सबसे पहले गूगल का होम पेज खोलिए. यहां पर उस गूगल अकाउंट आईडी से साइन इन कीजिए, जो आपने अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में रजिस्टर किया है.
2. इसके बाद गूगल होमपेज की सर्च बार पर टाइप करके सर्च कीजिए ‘Whare is my phone?’
जैसे ही आप इस लिंक पे क्लिक करेंगे, आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जहा आपके सारे मोबाइल सेट्स का नाम होगा जिसमे आपने इस ईद से लॉगिन किया हुआ होगा. अब इसमें से अपना मोबाइल सेट सेलेक्ट कर लीजिये. ऐसा करते ही आपके सामने एक मैप खुल जाएगा.
3. इस मैप में कुछ ही देर में आपको अपने फोन की लोकेशन दिख जाएगी. गूगल आपके स्मार्टफोन की लोकेशन ट्रेस करेगा और बताएगा कि आपका फोन कहां है.
अगर आप किसी जगह से होकर आए हों और शायद अपना फोन वहीं भूल आएं हो और आपको याद न आ रहा हो कि फोन वहां छूट गया या उसके अलावा कहीं और, ऐसे में यह फीचर बड़े काम का है. इसके जरिए आपको फोन की लोकेशन दिख जाएगी कि वो कहां पर है. इसलिए आप सही जगह पर उसे तलाश कर सकते हैं. जब आपको लोकेशन पता चल जाए, तब वहां जाकर अगला कदम उठाएं.
यहां हम आपको और बाकी विकल्पों के बारे में बता रहे हैं…
4. अगर आप फोन को घर पर ही कहीं रखकर भूल गए हैं ये शायद आपका फोन आसपास कहीं गिर गया है, तो आप इसे फुल वॉल्यूम पर रिंग करवा सकते हैं. अगर आपने फोन सायलेंट मोड पर भी रखा होगा, तब भी यह फीचर काम करेगा. बस याद रहे आपके फोन की बैटरी खत्म नहीं होनी चाहिए. यहां रिंग करने का ऑप्शन आपको मैप के नीचे दिखेगा.
5. अगर आप को लगता है की आपका फोन किन्हीं गलत हाथों में चला गया है तो आप के मदद से अपने फोन को पासवर्ड द्वारा लॉक कर सकते है.
6. अगर आप अपने मोबाइल के सारे डाटा तो डिलीट करना चाहते है तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसपे क्लिक करते ही, आपको आपके मोबाइल का सारा डेटा डिलीट हो जायेगा.
7. यहां एक बात का ध्यान रखें कि आपके फोन के खो जाने पर ये सारे ट्रिक्स तभी काम करेंगे, जब आपके मोबाइल फोन का डेटा ऑन होगा या आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड होगा.