ये रिश्ता (Yeh Rishta) क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) मां बन चुकी हैं. उनके घर आखिरकार किलकारियां गूंज उठी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है. बता दें कि कुछ महीने पहले ही मोहिना कुमारी सिंह ने गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की थी कि वह मां बनने वाली हैं.

एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ शेयर की थी. आखिरकार ये इंतजार खत्म हुआ, और मोहिना कुमारी सिंह के आंगन में किलकारियां गूंज उठी है. ये खबर जानने के बाद फैंस काफी खुश है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

 

हालांकि अभी तक मोहिना कुमारी सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी अपने फैंस को नहीं दी है. लेकिन खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है. अब देखना ये होगा कि एक्ट्रेस के परिवार से ये न्यूज कब तक कंफर्म हो पाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

 

हाल ही में मोहिना कुमारी सिंह ने वर्चुअल बेबी शावर का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर था. उन्होंने फैंस को वर्चुअल बेबी शॉवर के लिए शुक्रिया अदा किया था. मोहिना कुमारी सिंह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रही और सोशल मीडिया पर अपनी दिनचर्या की जानकारी देती रही.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

 

बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2019 में सुयश रावत संग शादी रचाई थी. शादी के 3 साल बाद एक्ट्रेस मां बनी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...