क्रिकेट रोमांच के साथ साथ आंकड़ों का भी खेल है. क्रिकेट मैदान पर आए दिन नए नए आंकड़े देखने को मिलता है. फिर चाहे वह किसी टीम का सबसे कम स्कोर पर आउट होना हो या किसी टीम का सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज करना. मसलन यहां आंकड़ों से ही आंकड़ों को मात दे दी जाती है.

ऐसे में जानने लायक एक दिलचस्प आंकड़ा ये भी है कि क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक किसके नाम है. ऐसे में आपके दिमाग में कई नाम आएंगे सचिन, सहवाग, धोनी, गेल, एबी डिविलियर्स आदि. लेकिन हम आपको बता दें कि यह रिकॉर्ड क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने महज 22 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया था.

ब्रैडमैन का रिकॉर्ड उनकी महानता को दर्शाता है. ब्रैडमैन ने अपने 52 टेस्ट मैचों के करियर में 99.94 की औसत से 7 हजार रन और 29 शतक जड़े हैं.

ब्रैडमैन ने एक बार एक लोकल मैच में सिर्फ 3 ओवरों में ही सिर्फ 18 मिनट क्रीज पर रहते हुए शतक ठोंक दिया था. तो आइए जानते हैं इस मैच के बारे में जब क्रिकेट के डॉन ने अपने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया था.

जी हां, यह कारनामा 2 नवंबर 1931 में देखने को मिला था. यह मैच ब्लैकहीथ और लिटगो के बीच कंक्रीट के विकेट पर खेला गया था, जिसमें उछाल भी बहुत था. दिलचस्प बात ये है कि उस वक्त एक ओवर में 8 गेंदें फेंकी जाती थी. इसी के चलेत मैच में डॉन ब्रैडमैन ने 3 ओवर में ही अपना शतक पूरा कर लिया. ब्रैडमैन ने पहले ओवर में 3 छक्के, 3 चौके, एक डबल और एक सिंगल लिया. इस ओवर में उन्होंने 33 रन बना लिए. अगले ओवर में उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 40 रन और अपने खाते में जोड़ लिए.

ब्रैडमैन को शतक पूरा करने के लिए अब 27 रन की जरूरत थी. तीसरे ओवर में उन्होंने तीन छक्के दो चौके और एक सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. ये क्रिकेट इतिहास की महानतम पारियों में से एक है. हालांकि ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं. बता दें कि इस मैच में ब्रैडमैन ने 14 छक्के और 29 चौकों की मदद से 256 रन बनाए थे.

3 ओवर का स्कोर

पहला ओवर – 6 6 4 2 4 4 6 1

दूसरा ओवर – 6 4 4 6 6 4 6 4

तीसरा ओवर – 1 6 6 1 1 4 4 6

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...