अगर आपके ब्रॉडबैंड या वाईफाई डाटा कनेक्शन की स्पीड कम है या बार-बार घटती बढ़ती रहती है तो यकीनन आप परेशान होते होंगे. कुछ आसान सी ट्रिक्स से आप अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड बढ़ा सकते हैं.

टेस्ट करें अपने कनेक्शन की स्पीड

इससे पहले की आप अपने कनेक्शन की स्पीड बढ़ाने की ट्रिक्स फॉलो करें अपने कनेक्शन को एक बार टेस्ट कर लें. इसके लिए आप एक वेबसाइट http://www.speedtest.net/ का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये वेबसाइट आपके कनेक्शन की स्पीड ऑनलाइन टेस्ट करती है. इसे दिन के अलग-अलग समय में टेस्ट किया जा सकता है.

वाईफाई एक्सटेंडर

ये आपके घर के हर कोने में वाईफाई या लेन (LAN) इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में सबसे ज्यादा काम आता है. अगर आपको ये समस्या आ रही है कि नेट कभी चलता है और कभी बहुत स्लो हो जाता है तो ये वीक सिग्नल की समस्या भी हो सकती है. इसके लिए आप वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कई मीटर तक सिग्नल रेंज बढ़ाई जा सकती है.

यहां हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर आपका मॉडम किसी इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस के आस पास रखा है तो उससे भी सिग्नल ब्रेक हो सकते हैं. ऐसे में अपने मॉडम की जगह चेंज करके देखें.

वाईफाई को करें सिक्योर

अपने वाईफाई पासवर्ड को हमेशा चेंज करते रहें. इसके अलावा, आप खुद राउटर का पासवर्ड सेट कर सकते हैं. इसके लिए फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स-

1. अपने राउटर की सेटिंग्स में जाएं. यहां जाने के लिए आपको वेब ब्राउजर में URL की जगह राउटर का IP ऐड्रेस डालना होगा.

2. दिया गया एडमिन पासवर्ड डालिए. ये आम तौर पर राउटर पर भी प्रिंट रहता है. इसके बाद आपके सामने सिक्योरिटी इंस्ट्रक्शन मैनुअल भी आ जाएगा. अब अपने वाई-फाई राउटर का पासवर्ड खुद सेट करें और ये प्रॉसेस कम से कम हर 45 दिन में करते रहें.

अपने वाई-फाई मॉडम की लाइट चेक करें

आपके वाई-फाई राउटर में कई तरह की लाइट जलती रहती है. इनमें से एक इंटरनेट कनेक्टिविटी की, एक लैन की और एक वायरलेस डिवाइस की होती है. अगर आपको यह पता करना है कि कोई आपके वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल बिना आपको बताए कर रहा है, तो इसका पता लगाने का एक आसान तरीका है कि सभी वायरलेस डिवाइसेस को बंद कर देना.

लैपटॉप, कम्प्यूटर, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी जैसे सभी डिवाइस को अगर बंद कर दिया जाए तो मॉडम में 4 में से तीन लाइट बंद हो जाएंगी. अगर ऐसा करने के बाद भी लाइट बंद नहीं होती तो हो सकता है कि कोई आपका वाई-फाई नेटवर्क इस्तेमाल कर रहा है. यह तरीका आसान जरूर है, लेकिन इसे अचूक कहना सही नहीं होगा.

इसकी वजह है कि कई बार बंद होने के बाद भी स्मार्ट डिवाइसेस आपके मॉडम से कनेक्ट रहती हैं. ऐसा करने से ये पता चल जाएगा की वाई-फाई का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है. इससे मॉडम का पासवर्ड और यूजरनेम बदलकर कुछ हद तक अनचाहे कनेक्शन को बंद किया जा सकता है. इससे आपके वाई-फाई की स्पीड बढ़ेगी.

जानिए कुछ खास टैकनिकल ट्रिक्स

1. स्टार्ट मेन्यू में जा कर रन में जाएं और "Gpedit.msc" टाइप करें. इसके बाद ओके प्रेस करें.

2. इसके बाद आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक टैब ओपन होगा. उसमें Computer configuration पर क्लिक करें.

3. अब Administrative templates पर क्लिक करें. इसके बाद नेटवर्क पर क्लिक करें.

4. इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन्स होंगे जिसमें से आपको ‘Qos Packet Scheduler’ को सिलेक्ट करना है.

5. अब ‘Limits reservable bandwidth’ पर क्लिक करें. इसके बाद नया टैब ओपन होगा जिसमें 3 ऑप्शन्स दिए गए हैं इसमें से आपको डिस्एबिल्ड को सिलेक्ट करना है.

6. इसके बाद इसी टैब में सबसे नीचे अप्लाई का ऑप्शन दिया गया है. इसपर क्लिक करके ओके पर क्लिक करें.

इन स्टेप्स को फॉलो करने से आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी. आगे की स्लाइड में जानें क्यों बढ़ती है इस ट्रिक से इंटरनेट की स्पीड. अलग-अलग सिस्टम और नेटवर्क के हिसाब से स्पीड बदल जाती है. ब्रॉडबैंड में स्पीड और वाई-फाई में स्पीड अलग होगी.

क्यों बढ़ जाती है स्पीड

‘Limits reservable bandwidth’ को डिसेबल करने से आपका कम्प्यूटर विंडोज रिलेटेड ऐसे टास्क्स अलाउ करना बंद कर देता है, जिसके लिए बैंडविथ की जरूरत पड़ती हो. साथ ही ऑटोमैटिक अपडेट्स भी बंद हो जाते हैं और इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है.

अगर आप गेमिंग के दौरान इस सेटिंग को एनेबल कर देते हैं तो कई पॉपअप्स आते हैं. ये न सिर्फ इरिटेटिंग होते हैं बल्कि नेट की स्पीड भी स्लो कर देते हैं. ऐसे में इस सेटिंग को डिसेबल करके आप अपने इंटरनेट की स्पीड बढ़ा दें.

हमेशा वायरस करें स्कैन

कम्प्यूटर में कई ऐसे प्रोग्राम्स होते हैं जो फालतू में इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल करते हैं. वायरस स्कैन से ऐसे प्रोग्राम्स का पता लगाया जा सकता है.

इसके अलावा, बूस्ट स्पीड प्रोग्राम्स जैसे क्लीन मास्टर वगैराह यूजर्स को बताते रहेंगे कि सिस्टम में कितनी मेमोरी का इस्तेमाल हो रहा है और कितनी का नहीं. रेग्युलर वायरस स्कैनिंग से इंटरनेट ब्राउजिंग की स्पीड बढ़ाई जा सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...