यदि आप किसी ऐसे स्थान पर खो जाएं जहां आप वापसी का रास्ता न तलाश सकें, तो भी आप अपनी आनंददायक यात्रा को एक साहसिक एवं उत्साहजनक यात्रा में तबदील कर सकती हैं. लेकिन इस के लिए जरूरी है कि आप केपास स्मार्टफोन उपलब्ध हो, जो आप से भी ज्यादा स्मार्ट है. यह स्मार्टफोन सब कुछ जानता है. इसीलिए यह आप की यात्रा का साथी हो सकता है.
कुछ क्लिक में ही लोग एक छोटी पिन से ले कर विमान तक खरीद सकते हैं, वहीं वे देश के किसी भी कोने तक अपनी यात्रा की योजना भी बना सकते हैं. जब अगली बार आप यात्रा पर निकलने की योजना बनाएं तो आप को किसी स्काउट की मदद लेने की जरूरत नहीं है. यहां आप के लिए एक संपूर्ण ट्रैवल गाइड के बारे में बताया जा रहा है, जिस की मदद से आप अपनी यात्रा के अनुभव को खास बना सकती हैं :
गूगल ऐप: क्या आप कहीं जा रही हैं? मैप के साथ जाएं. आप रियल टाइम जीपीएस नैवीगेशन, ट्रैफिक, ट्रांजिट और लाखों जगहों के बारे में जानकारी के लिए इस ऐप पर निर्भर कर सकती हैं. यह ऐप आप को सही समय पर जानकारी से अपडेट होने में मदद करेगा. रियल टाइम, नैवीगेशन, ईटीए के साथ यात्रा को आसान बनाएं. इस से आप के समय की भी बचत होगी और साथ ही यह आप को सही दिशा भी बताएगा. इस ऐप्लिकेशन की मदद से यात्रा के स्थानों को तलाशें. इस के साथसाथ आप समीक्षाओं, रेटिंग और फूड एवं इंटीरियर के फोटो के जरीए श्रेष्ठ स्थानों के बारे में निर्णय ले सकते हैं. अपनी यात्रा के अच्छे और खराब अनुभव को साझा करें ताकि दूसरों को भी यात्रा के लिए अच्छे स्थान तलाशने में मदद मिले. आप जिन स्थानों पर बारबार जाना चाहते हों, उन्हें आप सेव भी कर सकते हैं और किसी कंप्यूटर या डिवाइस से बाद में उन्हें तुरंत तलाश सकती हैं.
ट्रैवलयारी: ट्रैवलयारी एक ऐसा औनलाइन बस बुकिंग प्लेटफौर्म है, जो बस टिकटिंग प्रक्रियाओं को आप के लिए आसान एवं सुगम बनाता है. ट्रैवलयारी ऐंड्रौयड ऐप प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने में सक्षम है, क्योंकि मैंटीज का कस्टमर रिजर्वेशन सिस्टम (सीआरएस) भारत में 55% से अधिक बस सेवा प्रदाताओं के इन्वैंट्री प्रबंधन को मजबूत बनाने वाला एक प्रमुख प्रौद्योगिकी प्लेटफौर्म है. आकर्षक ग्राहक सेवा, आसान पहुंच, सीट की गारंटी और खासकर ट्रैवलयारी पर 100% लाइव बस टिकट इन्वैंट्री की उपलब्धता ने इस उद्योग में बड़े बदलाव का आगाज किया है और इस से कंपनी को स्वयं के लिए एक खास पहचान बनाने में मदद मिली है. इस एक ऐप के जरीए आप बस, होटल, टूअर पैकेज, आसान भुगतान और अन्य गतिविधियों पर विचार कर सकते हैं.
ओयो रूम्स: ओयो ऐप के साथ होटल में कमरे की तलाश आसान और आनंददायक है. इस ऐप को भारत के सब से बड़े ब्रैंडेड होटलों के नैटवर्क द्वारा विकसित किया गया है और यह आप को कुछ ही समय में होटल का कमरा बुक करने में सक्षम बनाता है. इस ऐप पर सूचीबद्ध भारत के 150 शहरों के 50 हजार से अधिक कमरों में से आप अपनी पसंद के कमरे का चयन कर सकते हैं. यह ऐप आप को कमरा बुक करने, खानापीना और्डर करने, कैब की व्यवस्था और अपने ठहरने के लिए भुगतान करने आदि में सक्षम बनाता है. ये सभी सुविधाएं आप की स्क्रीन पर उपलब्ध होती हैं, साथ ही ठहरने के लिए बेमिसाल सौदों और किफायती आवास सुविधा के साथ घर से बाहर ठहरना इस से आसान पहले कभी नहीं रहा है. इस ऐप पर आप किफायती कीमत पर एसी, टीवी, वाईफाई, स्वच्छ एवं साफसुथरे कमरे जैसी सभी सुविधाओं के साथ ठहरने का शानदार अनुभव हासिल कर सकते हैं.
जुगनू: जुगनू आप को 40 से अधिक शहरों में एक किफायती, तेज और सुविधाजनक यात्रा में मददगार है. अपने शहर में सस्ते किराए पर सुविधाजनक और सुरक्षित सवारी का फायदा भी इस ऐप से आप को मिल सकता है. आप को महज एक बटन दबाने की जरूरत होगी और जुगनू चालक कुछ ही मिनटों में आप की पिकअप लोकेशन पर पहुंच जाएगा.
जोमाटो: भोजन ऐसी चीज है, जिस पर यात्री सब से पहले ध्यान देता है. उस के बाद ही अपने ट्रिप को अंतिम रूप देता है. जब आप किसी नई जगह जा रहे हों, तो आप को मार्गदर्शन के लिए एक विशेषज्ञ की जरूरत होती है. जोमाटो ये सभी जरूरतें पूरी करता है. यह खानपान के लिए रेस्तराओं की तलाश के लिहाज से श्रेष्ठ ऐप है. रैस्टोरैंट मेनू, फोटो, यूजर रिव्यू और रेटिंग के जरीए यह निर्णय ले सकते हैं कि आप खाने के लिए कहां जाना चाहते हैं.