जब ऊबर के सीईओ बिना वीजा के भारत आ सकते हैं, तो आप भी बिना वीजा के विदेश जा सकते हैं. अपने देश के बाहर जाना किसे पसंद नहीं है? पर वीजा के चक्कर में हर बार आप का प्लान निरस्त हो जाता है. पर, भारत के आसपास कुछ ऐसे देश हैं जहां जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है.

भूटान

इस देश में आप खुल कर एंजौय कर सकते हैं. आप को यहां आ कर बहुत खुशी होगी क्योंकि इस देश को हैप्पियेस्ट कंट्री के खिताब से नवाजा गया था. यहां के लोग काफी खुश और हैल्दी रहते हैं. यहां आप अगर एक बार जाएंगे तो लौटते वक्त आप के चेहरे पर मुसकान जरूर होगी.

मालदीव

यह देश शानदार रिजौर्ट्स के लिए जाना जाता है. अपने हमसफर के साथ यहां जाएं और प्यार के कुछ पल बिताएं. यहां के बीच पर घूमने का अलग ही मजा है.

मौरीशस

यहां के सागा डांस को आप अच्छे से एंजौय कर सकते हैं. इस के अलावा यहां के लैंडस्केप्स, एडवैंचरस ठिकाने और सी फूड भी आप को पसंद आएंगे. यहां आप को बहुत से हिंदीभाषी भी मिल जाएंगे.

कंबोडिया

अगर आप को इतिहास में रुचि है तो यह जगह आप को जरूर पसंद आएगी. यहां इतिहास की खूबसूरत यादों को कैमरे में कैद करना न भूलें.

जौर्डन

यह देश बिलकुल आप की सोशल साइंस की बुक जैसा है. इस में आप को हर जगह कुछ नया और अलग मिलेगा. लेकिन यहां घूमने आने से पहले मौसम का हाल जरूर जान लें.

नेपाल

यह देश खूबसूरत लैंडस्केप्स से भरा है. यहां घूमना काफी पौकेटफ्रैंडली भी है. एवरेस्ट बेस कैंप भी नेपाल में ही स्थित है, जहां पर कई लोग माउंटेनियरिंग करने आते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...