आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए हैं. हाल ही में उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल ने बेटी को जन्म दिया है. फैंस दोनों को लगातार बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. आदित्य नारायण ने अपनी बेटी का नाम फैंस के साथ शेयर किया था. उन्होंने अपनी बेटी का नाम त्विषा रखा है. अब उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी बेटी को संभालते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कि वह अगले कुछ सप्ताह अपनी परी जान के साथ बिताना चाहते हैं. इस तरह उन्होंने उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का भी फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- TMKOC: फिर आया पोपटलाल के लिए शादी का रिश्ता, देखें Video
View this post on Instagram
आदित्य नारायण ने त्विषा की फोटो शेयर कर लिखा, आभारी, भाग्यशाली. अपनी इस परी के साथ अगले कुछ सप्ताह बिताने जा रहा हूं. डिजिटल दुनिया, आपसे जल्द ही मिलुंगा.
ये भी पढ़ें- भारती सिंह की डिलिवरी डेट आई सामने, इस दिन बनेंगी मां
View this post on Instagram
आदित्य नारायण की इस फोटो पर फैंस और सेलिब्रिटी लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इस फोटो को एक लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. जैस्मिन भसीन, भारती सिंह, विक्रांत मेसी, अली गोनी, सुगंधा मिश्रा ने भी हार्ट शेप इमोजी रिएक्ट किया है.
ये भी पढ़ें- विराट के घर में जबरदस्ती रहेगी सई, भवानी निकालेगी बाहर?
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले ही आदित्य नारायण ने होस्टिंग छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. आपको बता दें कि उन्होंने 18 सालों बाद होस्टिंग छोड़ने फैसला किया. आदित्य ने कहा है कि वह अपनी सिंगिंग, फिटनेस और परिवार पर ध्यान देना चाहते हैं.
View this post on Instagram