कलर्स टीवी का सुपरहिट सीरियल ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में प्रथा यानी तेजस्वी प्रकाश की शादी हो चुकी है. हाल ही में सेट पर तेजस्वी प्रकाश दुल्हन के अवतार में नजर आई थी. वह दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. तेजस्वी प्रकाश का फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सेट पर तेजस्वी प्रकाश व्हाइट कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं. जिसके साथ तेजस्वी प्रकाश ने मांग में सिंदूर लगाया हुआ था. तेजस्वी प्रकाश का ये लुक  देखकर फैंस ने कयूट कमेंट किया. लोगों ने तेजस्वी प्रकाश को मिसेज कुंद्रा कह कर बुलाया.

ये भी पढ़ें- Lock Upp: पायल रोहातगी को नहीं पता राष्ट्रपति का नाम, हुई ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

बताया जा रहा है कि ‘नागिन 6’ में एक नया ट्विस्ट आने वाला है. खबर है कि शो में एक नई एंट्री होने वाली है जो कि प्रथा यानी तेजस्वी प्रकाश और ऋषभ यानी सिंबा नागपाल की जिंदगी में नया मोड़ लेकर आ सकता है.यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के एनके यानी अबीर सिंह गोदवानी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)

 

रिपोर्ट के मुताबिक, अबीर सिंह गोदवानी ‘नागिन 6’ में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. ‘नागिन 6’ के जरिए अबीर सिंह गोदवानी टीवी की दुनिया में वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन ने चली चाल, आदित्य होगा अरेस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)

 

अबीर सिंह गोदवानी से पहले एक्ट्रेस अर्शी श्रीवास्तव के भी ‘नागिन 6’ में एंट्री करने की खबर आई थी. इस बात पर मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. फिल्हाल शो में तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपा के अलावा शो में सुधा चंद्रन, अभिषेक वर्मा, उर्वशी ढोलकिया और महक चहल अहम भूमिका निभा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Naagin 6: शादी से पहले मंडप में ये काम करती दिखीं तेजस्वी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...