बहुत लंबे अरसे बाद जब सलमान खान की नई फिल्म “अंतिम: द फाइनल टूथ” सिनेमाघरों में आई और एक तरह से अपने नाम के अनुरूप एक तरह से “अंतिम” घोषित होती दिखी तो एक बार फिर नाटक शुरू हो गया. ताकि लोगों का ध्यान इस फिल्म की ओर आकर्षित हो जाए की भाई फिल्म सलमान खान की है, फिल्म थिएटर पर आ चुकी है.
दरअसल, दर्शकों को घर से निकालने के लिए इसके लिए बहुत ज्यादा नहीं सिर्फ यह किया गया कि सलमान खान के पोस्टर को दूध से नहलाया जाने लगा. पटाखे फोड़े जाने लगे . और एक तरह से पूजा की जाने लगी.
यह सब नौटंकी सलमान खान की फिल्म का प्रमोशन ही कहा जा सकता है. क्योंकि जिस तरीके से सलमान खान का फिल्मी पैरामीटर नीचे जा रहा है, लोकप्रियता कम हो रही है उससे उनके चाहने वाले बड़े बड़े निर्माता-निर्देशक और उन की आड़ में करोड़ों रुपए कमाने वाले लोग इस हद तक उतर आए हैं कि एक नया प्रचार युद्ध करके दर्शकों को आकर्षित कर लिया जाए.
शायद यही कारण है कि जब यह वीडियो सलमान खान के पास पहुंचा तो उन्होंने भी इसे ट्वीट करके कह दिया कि ऐसा मत करें.सलमान खान की छवि यह बनाने की कोशिश की जा रही है कि देखिए सलमान खान कितने संवेदनशील है और सूझबूझ वाले हैं , बोल रहे हैं दूध का अभिषेक मत करो . क्योंकि कितने ही गरीबों को, दूध नहीं मिल पाता. अरे भाई! आप लोग ऐसा मत करो सिर्फ मेरी फिल्म देखो.अब फिल्म देखने के लिए दर्शक तो मिल नहीं रहे हैं, अब क्या हो!
वस्तुत: अभी तलक फिल्मों को बहुचर्चित और विवादास्पद बना करके दर्शकों को अपनी ओर खींचने की अलग-अलग तरकीबें निर्माता निर्देशक और फिल्म स्टार करते रहे हैं.कोई फिल्म को किसी मजहब से जोड़ देता है कोई किसी सामाजिक ताने-बाने से या फिर किसी महान व्यक्तित्व के इर्द-गिर्द विवादित करवा देता है. हमने कितनी ही फिल्मों को इस तरीके से विवाद के भंवर जाल में फंसते हुए देखा है और बाद में फिल्म जब थिएटर लगती है तो दर्शक टूट पड़ते हैं.
दरअसल, फिल्म निर्माता-निर्देशक यही तो चाहते हैं. हमारे देश की जनता बड़ी भोली भाली है जो इन प्रचार प्रोपेगंडा के खेलों में फंस जाती है. सलमान खान की नई फिल्म अंतिम…. जिसमें वे अपने जीजा को लेकर के आए हैं के प्रमोशन की यह तरकीब भी अभी तक कोई काम नहीं कर पाई है. और फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप की श्रेणी में चल रही है.
सवाल यह है कि क्या सलमान खान की इस फिल्म को चर्चा में लाने के लिए यह खेल नहीं करवाया गया है. आप स्वयं सोचिए! आगे हम इस रिपोर्ट में आपको और भी फिल्मी दुनिया में फिल्मों के प्रदर्शन के भीतर का सच बताते चलेंगे.
प्रशंसक दूध और पटाखे
सलमान खान की नवीनतम फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ सिनेमाघरों में लग गई और जब दर्शकों का टोटा पड़ने लगा तो तथाकथित फैंस कभी सिनेमाहॉल में पटाखे चला रहे हैं, तो कभी उनके पोस्टर का दूध से अभिषेक कर रहे हैं. इसकी आलोचना तो मीडिया में होनी ही थी इसका संदेश भी जनमानस में किसी भी स्थिति में सकारात्मक नहीं जा सकता है. यह सब सलमान खान और उनके आगे पीछे चलने वाले दोनों जानते ही हैं.ऐसे में खिलाफ सलमान खान कैसे कह सकते थे कि यह सब अच्छा हो रहा है! तो सोची समझी रणनीति के तहत बात सामने लाई गई की फैंस की इन हरकतों से सलमान खान खासे नाराज हैं.
एक वीडियो शेयर कर लोगों से सलमान खान ने दरख्वास्त की है कि उनके प्रशंसक ऐसा ना करें. सभी को पता है कि सलमान खान कैसे-कैसे गंभीर आरोपों से घिरे रहे हैं और न्यायालय और पुलिस के चक्कर भी लगाते रहे हैं. एक तरह से उनका संपूर्ण जीवन विवादास्पद रहा है.
अब अगर सोशल मीडिया में सलमान खान ने इस नाटक का एक वीडियो शेयर कर दिखाया है कि उनके प्रशंसक पोस्टर पर दूध चढ़ा रहे हैं.
सलमान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘कई लोगों को पानी भी नसीब नहीं होता और आप ऐसे दूध बर्बाद कर रहे हो!अगर आपको दूध देना ही है तो मैं दरख्वास्त करता हूं कि गरीब बच्चों को पिलाएं, जिन्हें दूध पीने को नहीं मिलता!
सलमान खान के इस बयान को बहुत ध्यान से देखें तो स्पष्ट हो जाता है कि फिल्म के पोस्टर पर दूध के अभिषेक का यह नाटक और सलमान खान के एक-एक शब्द किसी स्क्रिप्ट के संवाद जान पड़ते हैं इसका सिर्फ एकमात्र उद्देश्य है कि सलमान खान की नई फिल्म का प्रमोशन हो जाए, चर्चा में आ जाए और दर्शक सिनेमाघरों पर टूट पड़ें.
सलमान खान का जादू नहीं चल रहा…
जानकार समीक्षक यह मान रहे हैं कि सलमान खान को भरोसा था कि वह जो भी फिल्म लाएंगे बस सुपर… सुपरहिट होगी. करोड़ों का कारोबार करेगी. मगर उनकी यह धारणा अपनी इस नई फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद जब धाराशाई होती दिखी तो यह नाटक नौटंकी करवाई जाने लगी. ताकि फिल्म को कुछ सुर्खियां मिल जाए प्रमोशन हो जाए.
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि
कोरोना काल में लंबे समय का इंतजार करने के बाद सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच खास उत्साह नहीं है. फिल्म में सलमान खान ने अपने जीजा-श्री आयुष शर्मा और टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना संग काम किया है. फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिसकर्मी का किरदार निभाया है, कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘अंतिम’ खास कमाल नहीं कर पाई है.