टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह अपने किरदार से दर्शकों के दिल पर राज करती हैं. एक्ट्रेस घर-घर में अनुपमा के नाम से पॉपुलर है. रुपाली गांगुली टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में अपने एक्टिंग की वजह से दर्शकों की मोस्ट फेवरेट टीवी एक्ट्रेस बन चुकी हैं
हाल ही में रुपाली गांगुली को दादा साहब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022 से सम्मानित किया गया है. जी हां, इस अवॉर्ड शो में अनुपमा को टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. तो वहीं अनुपमा को मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज अवॉर्ड मिला.
ये भी पढ़ें- Kumkum Bhagya की ‘रिया मेहरा’ ने मां बनने से पहले छोड़ा शो, टीम ने दी शानदार फेयरवेल पार्टी
View this post on Instagram
बता दें कि ये अनुपमा के करियर का अब तक का पहला बड़ा अवॉर्ड है. अनुपमा ने खुद इस बात का खुलासा किया है. अनुपमा ने दादा साहब फालके अवॉर्ड जीतने के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे 22 साल के करियर में ये मेरा पहला बड़ा अवॉर्ड है. जो मुझे अब मिला. कई लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था.
ये भी पढ़ें- हर्ष लिंबाचिया ने उड़ाया Bharti Singh के वजन का मजाक, देखें Video
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं आपको बता नहीं सकती हूं कि मुझे कितनी खुशी हो रही है. अनुपमा काफी इमोशनल भी हो गईं और उनकी आंखों में आंसू भी आ गए है. रुपाली गांगुली ने अपनी खुशी जाहिर करते बताया कि मेकर्स और लेकर मेरी फैमिली ने मुझे यहां तक पहुंचाने में बहुत सपोर्ट किया है. फैन्स भी हमें मोटिवेट करते हैं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है लगता है ये सपना है और मैं इससे कभी नहीं जागना चाहती हूं.
View this post on Instagram
बता दें कि साल रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ के नाम से काफी फेमस हैं. इस शो का टीआरपी लिस्ट में लगातार दबदबा देखने को मिल रहा है. शो की कहानी में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा भी अपने जिंदगी में आगे बढ़ रही है. उसने अनुज से प्यार का इजहार कर दिया है तो वहीं वनराज अनुपमा के रास्ते में विलेन बनकर खड़ा रहेगा.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा और अनुज की डेट नाइट होगी खराब, सामने आएगा बेटे के अफेयर का सच?