स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में नया ट्विस्ट एंड टर्न दिखाया जा रहा है. वनराज शाह परिवार को बताता है कि अब अनुज अनुपमा के घर में रहेगा. वह घरवालों से ये भी कहता है कि वो दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहेंगे. इतना ही नहीं, वनराज मालविका और अनुज की लड़ाई का दोष अनुपमा को ही देता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है, आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज से कहती है यहा हमारा घर है और उसे कोई डर नही है कि समाज उसे क्या कहेगा. वह ये भी कहती है कि समाज उनके लिए मायने नहीं रखता. ये सुनकर अनुज हैरान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- हप्पू सिंह असल जिंदगी में बने दूसरी बार पापा, सीरियल में हैं 9 बच्चों के पिता

 

अनुज, अनुपमा से माफी मांगता है कि उसने उसे अपने फैमिली प्रॉब्लम में घसीट लिया. तो दूसरी तरफ वनराज अपनी मां लीला से पूछता है कि वो क्या वह भी उसे गलत समझती है. इसपर लीला कहती है कि वनराज कुछ गलत नहीं कर रहा.

 

वनराज बा से ये भी बताता है कि वह मालविका के लिए कुछ भी फील नहीं करता. दूसरी तरफ काव्या ये सारी बातें सुन लेती है और मन ही मन काफी खुश होती है. काव्या वनराज का साथ देने का मन बनाती है. वह सोचती है कि वनराज सिर्फ काव्या से प्यार करता है.

ये भी पढ़ें- चॉकलेट की खातिर जमीन पर बैठीं तेजस्वी, हंसी से बेहाल हुए करण के दोस्त

 

काव्या ये भी सोचती है कि वनराज जल्द ही अमीर होने वाला है इसलिए उसे उसका साथ देना चाहिए. तो वहीं अनुपमा अपना फिर से डांस अकेडमी खोलने का प्लान करती है. इसमें अनुज उसके साथ काम करने के लिए कहता है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज हटाएगा अपना ‘सरनेम’, वनराज मनाएगा अपने जीत का जश्न

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...