वस्तुत: अनजान लोगों से फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर दोस्ती का हाथ सोच समझकर बढ़ाना चाहिए. अन्यथा हालात रानी शर्मा (काल्पनिक नाम) जैसा हो सकता है.
भोली भाली मासूम रानी उम्र 23 ने फेसबुक पर दोस्ती की और जब दोस्ती की हद पार हुई तो उसे ऐसी त्रासदी से गुजरना पड़ा जो आपकी आंख खोलने के लिए पर्याप्त है.
दरअसल, एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद दोस्ती करके अपने मोबाइल पर एक युवती की अश्लील फोटो कैद करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने घर दबोचा है.
जब रानी का विवाह दूसरे लड़के राजेश से तय हुआ तो आरोपी ने उक्त अश्लील फोटो को युवती के पिता के मोबाइल पर भेजकर परिवार को अपमानित किया. रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354 (ग) 509 (ख) एवं 67 कर जांच में लिया था.
ये भी पढ़ें- महिलाओं की औनलाइन बोली: बुल्ली बाई- सुल्ली डील्स की कली दुनिया
आपको बताते चलें कि
मामला एक युवती का होने से मामले की जांच को गंभीरता से लेते हुए विवेचना की जा रही थी. इसी दौरान आरोपी के पता तलाश हेतु लगाये गये मुखबीर से आरोपी कोमल वैष्णव के ग्राम घोघरा जिला बिलासपुर में देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली.
पुलिस ने (ए) आईटीएक्ट का जुर्म दर्ज करके रानी का रिश्ता तय होने पर अश्लील फोटो वायरल करने पर निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े ने खोज बीन तेज कर दी. और अपराध करके लुका छुपी का खेल करने वाले आरोपी युवक को आखिरकार पुलिस ने खोज ही निकाला.
अश्लील फोटो का भयदोहन
आज आपको एक ऐसी संवेदनशील अपराध कथा से रूबरू कराते हैं जिसे पढ़ समझ कर शायद युवा पीढ़ी को एक सबक मिल जाए. फिर कभी भी ऐसी गलती जिंदगी में ना हो पाए.
युवावस्था में युवक युवती का विपरीत लिंगी आकर्षण स्वाभाविक होता है. मगर हम आपको यह बताते चलें कि इस दुनियावी सच्चाई के साथ यह सच भी युवाओं को कभी नहीं भूलनी चाहिए कि अपनी मर्यादा बनी रहे जब मर्यादा भंग होती है उसके बाद ही अश्लील हरकत के कारण आगे चलकर जाने कितने युवक युवतियों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है.
यह सच्ची कहानी भी इसी सच्चाई से रूबरू कराती है.
यह अपराध कथा है
गौरसिंग पिता जीतलाल निर्मलकर की, जिसने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी लड़की (23) चन्द्रपुर महाराष्ट्र काम करने गई थी. उसके मोबाईल नंबर पर आरोपी कोमल प्रसाद पिता अशोक कुमार वैष्णव (25) निवासी भोघरा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर ने मोबाइल के माध्यम से फेस बुक के जरिये संपर्क कर दोस्ती की और नजदीकी बनाकर अपने प्रेम जाल में फंसा, मोबाईल फोन के माध्यम से अश्लील फोटो तैयार की, जब लड़की रानी का विवाह दूसरे लड़के से तय हुआ तब रिश्ता तय होने को जानकारी होते ही उसने रिश्ता तोड़ने की नियत से आरोपी ने रानी अश्लील फोटो वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें- Crime Story: वकील साबह का दर्द
थाना प्रभारी अं, चौकी द्वारा विशेष टीम गठित कर लोरमी सूचना तस्दीक आरोपी की पतासाजी हेतु भेजा गया. आरोपी कोमल प्रसाद पिता अशोक कुमार वैष्णव (25) निवासी घोपरा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर उज्जैन (मध्यप्रदेश) भागने की फिराक में था, टीम द्वारा तलाश करते हुए सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तिफरा काली मंदिर के पास से अभिरक्षा में लेकर थाना अंबागढ़ चौकी लाया गया पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपराध करना स्वीकार करने और घटना में प्रयुक्त मोबाईल मय सिम को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया.