इंटरनेट ने जॉब ढूंढने को बहुत आसान बना दिया है मगर इसके कुछ खतरे भी हैं. जालसाजों ने काम दिलाने के नाम पर इंटरनेट के जरिए लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है. अक्सर ऐसी खबरें देखने को मिलती हैं कि किसी ने जॉब दिलाने के नाम पर ठग लिया तो किसी ने फिल्म या टीवी सीरियल में रोल दिलाने के नाम पर ठगी कर दी. इसलिए जब भी आप जॉब की तलाश ऑनलाइन कर रहे हों, कुछ बातों का ध्यान रखें वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है.

1. नए फेसबुक फ्रेंड्स से सावधान

अगर आप किसी से ऑनलाइन फ्रेंडशिप करते हैं और वह जॉब या गिफ्ट वगैरह का ऑफर देता है तो सावधान रहें. अगर कोई नया फेसबुक फ्रेंड काम दिलाने के बदले किसी तरह फीस मांगता है तो समझ लें कि कुछ सही नहीं है. वह आपसे पैसे ले लेगा और फिर अकाउंट डिऐक्टिवेट करके गायब हो जाएगा. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.

2. ध्यान से पढ़ें ईमेल एड्रेस

अगर किसी रिक्रूटर या कंपनी की तरफ से आपको मेल आए और उनका अकाउंट याहू, लाइव, हॉटमेल और जीमेल जैसी फ्री ईमेल सर्विसेज पर बना हो तो सावधान रहें. संभव है कि वे स्कैमर होंगे. यह भी जान ले कि जॉब से संबंधित ईमेल कॉर्पोरेट ईमेल अकाउंट्स से ही आते हैं.

3. बिना आपको परखे कोई नहीं देगा जॉब

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि प्रतिष्ठित कंपनियां और बॉलीवुड की कोई हस्ती आपका इंटरव्यू या स्क्रीन टेस्ट लिए बगैर रोल ऑफर नहीं करेगी. आपकी योग्यता और अनुभव वगैरह को देखने के बाद ही कोई भी आपको काम देगा. इसलिए अगर कोई डायरेक्ट जॉब दे रहा हो तो छानबीन कर लें.

4. बिना अप्लाई किए ऑफर मिले तो सावधान हो जाएं

अगर आपको अपने इनबॉक्स पर ऐसी जॉब का ऑफर मिलता है जिसके लिए आपने कभी अप्लाई ही न किया हो, वह फर्जी हो सकता है और उसके जरिए आपको ठगने की कोशिश की जा सकती है. अगर इसमें ऐसा ऑफर दे दिया गया हो जिस पर यकीन करना मुश्किल हो तो उस पर यकीन न करने में ही समझदारी है.

5. ध्यान से पढ़ें वेबसाइट का URL

​स्कैमर अक्सर फेक यूआरएल (URLs, वेब एड्रेस) इस्तेमाल करके किसी और की आइडेंटिडी अपनाकर लोगों को शिकार बनाते हैं. वे बड़ी कंपनियों की वेबसाइट्स की तरह दिखने वाली वेबसाइट्स बनाते हैं या उसी तरह के ईमेल्स बना लेते हैं. इसलिए किसी वेबसाइट पर जॉब आदि के लिए आवेदन करने से पहले वेबसाइट का यूआरएल जरूर चेक कर लें.

6. पर्सनल इन्फर्मेशन न करें शेयर

​अगर कोई जॉब दिलाने के नाम पर आपसे आपकी निजी जानकारी मांगे तो बिल्कुल शेयर न करें. आपके नाम, पिता के नाम और डेट ऑफ बर्थ आदि के आधार पर जालसाज आपके अन्य अकाउंट्स और यहां तक कि बैंक अकाउंट्स तक में सेंध लगाने की कोशिश कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...