बस या टैक्सी में सफर करते वक्त, सड़क के किनारे या अपने ही घर में या घर के आस-पास कभी भी और कहीं भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संदेह हो सकता है. इसलिए आज के समय में महिलाओं को अपनी रक्षा खुद करना आना चाहिए.

आज के टेक्नोलॉजी के युग में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई खास गैजेट्स उपलब्ध हैं जिन्हें महिलाएं अपने हैंडबैग में आसानी से कैरी कर सकती हैं और जरूरत पड़ने पर सेल्फ डिफेंस के लिए उनका इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

पेन व कॉम्ब नाइफ

सेल्फ डिफेंस के लिए शानदार गैजेट है पेन नाइफ व कॉम्ब नाइफ. ये दिखने में एकदम सामान्य पेन या कॉम्ब जैसे दिखते हैं लेकिन खोलने पर ये चाकू बन जाता है.

कैट कीचेन

एक सामान्य कीचेन की तरह दिखने वाला ये गैजट बड़ा काम का हो सकता है और खुद की सेफ्टी के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कैट कीचेन को मिडल और इंडेक्स फिंगर में फंसाना होगा और उसके साथ ही आप हमला करने वाले पर वार कर सकते हैं.

परफ्यूम पेपर स्प्रे

यह स्प्रे देखकर लगता है कि यह कोई परफ्यूम की बोतल है. लेकिन सामने वाले पर इससे स्प्रे करने पर थोड़ी देर के लिए उसे दिखाई देना बंद हो जाता है और आप बच के निकल सकती हैं.

पेपर फोम

यह पेपर स्प्रे की तरह ही होता है लेकिन थोड़ा महंगा है. पेपर स्प्रे को यूज करने पर वह हवा के साथ आपकी आंखों में भी जा सकता है. लेकिन पेपर फोम के साथ ऐसा नहीं होता है. इसलिए पेपर फोम ज्यादा सेफ है.

सेलफोन स्टन गन

यह गैजेट सेलफोन की तरह दिखता है लेकिन काफी तेज करंट देता है.

पर्सनल अलार्म

अगर आप ऐसी स्थिति में हो कि आप चिल्ला भी नहीं सकते तो पर्सनल अलार्म गैजेट का बटन दबाने पर ये काफी तेज आवाज करता है. इसे सुनकर कोई आपकी मदद करने आ सकता हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...