प्रत्येक परिधान की अपनी उपयोगिता होती है, अपना महत्त्व होता है, परंतु उसे पहनने के अवसर अलगअलग होते हैं. कुछ शालीन, कुछ भड़कीली, कुछ ट्रैडिशनल, कुछ मौडर्न या कुछ इंडोवैस्टर्न आउटलुक वाली ड्रैसेज हम अपनी इच्छा, अपनी जरूरत अथवा अवसर के हिसाब से पहनती हैं. घर में तो आप कुछ भी पहन सकती हैं यानी जिस में भी आप कंफर्टेबल महसूस करें. पर इस का यह मतलब बिलकुल भी नहीं कि आप दिन भर नाइटी में घूमें. घर के परिधान आराम, काम और घर के सदस्यों के रिश्ते के अनुसार होने चाहिए. कुरतासलवार, कुरतापाजामा, कुरतीकैपरी, टौप, शौर्ट्स, फ्रौक, साड़ी कुछ भी. लेकिन बात तो बाहर जाने की या खास अवसरों की है, जब विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. इस दृष्टि से ड्रैसों को कुछ भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है ताकि पहनने, सहेजने, खरीदने व मैनेज करने में आसानी हो :
पार्टी वियर
पार्टी, उत्सव व त्योहारों पर आप वाइब्रैंट कलर्ड परिधानों में अपना जलवा बिखेरते हुए खुशियां मनाएं. ड्यूअल और मल्टी टोन साडि़यां आजकल खूब प्रचलन में हैं. चंदेरी साड़ी तो नैट का आंचल, सिल्क, कंजीवरम, बंधानी, कलकुट्टी व बनारसी इत्यादि पारंपरिक साडि़यां किसी भी एज गु्रप में खूब फबती हैं. ठंड का मौसम है तो पश्मीना शाल कंधे पर स्टाइल में डाली जा सकती है, तो हाल्टर कालर ब्लाउज, गराराशरारा, पटियाला सलवार, चूड़ीदार पर कलियों वाला अनारकली या औब्लीक कालर वाला लंबा ब्रौकेड कुरता अथवा ग्लौसी फैब्रिक, प्लाजो के साथ लंबा कंट्रास्ट साइड मिडल कट वाला, डिजाइनर कुरता, ऊपर हाईनैक फ्रंट ओपन बौर्डर कढ़ाई वाला, स्लीवलैस श्रग गाउन या लंबी खूबसूरत जैकेट पहनें. बया कफ्तान, स्टाइलिश लेस मैक्सी गाउन में आप 40 के ऊपर हैं तो भी यंग दिखेंगी और आप का अंदाज निराला आई कैचिंग. कम उम्र की महिलाएं, लड़कियां, शाइनिंग ब्राइट कलर वाले जंप सूट, फ्लैशी टौप के साथ लौंग स्कर्ट, झीने फ्लोरोसैंट कलर्ड थ्रीफोर्थ गाउन के साथ हाल्टर कालर वाली खूबसूरत फूलों के प्रिंट की लौंग फ्रौक, पैच वर्क वाली लंबी स्लीव के साथ कौकटेल पोर्म ड्रैस ट्यूनिक, स्पैगेटी, कुछ भी ऐसा पहनें जो माहौल को चार चांद लगाए. स्टोल, बैल्ट, कैप, हैट, ग्लव्ज, स्कार्फ, रंगबिरंगे मिटन इत्यादि ऐक्सैसरीज से और भी आकर्षक स्टाइलिंग कर सकती हैं.
पिकनिक, मस्ती के लिए कढ़ी हुई हिप्पी ब्लाउज वाली बोहो ड्रैस, कंट्रास्ट टौप वाले जंप सूट, कैपरी टौप, डैनिम ब्लू ब्लैक जींसपैंट, शिमर या नैट प्लाजो लैगिंग, प्लेन कुरता अथवा कुरते के साथ प्रिंटेड स्लीवलैस जैकेट या हाईनैक कोटी. क्राप्ड टौप्स, फ्लेयर्ड जींस, डैनिम शौर्ट्स, सर्दियों में मिनी स्कर्ट के साथ मोटे कपड़े की कलरफुल टाइट या थर्मल लैगिंग पहनें, अलगअलग ब्राइट कलर्स की ड्रैसें लेयरिंग स्टाइल में पहनें. अच्छी दिखती हैं. स्लीवलैस जैकेट के साथ टर्टल कालर की शर्ट सर्दियों में खूब जंचती है.
औफिस वियर, फौर्मल वियर
यदि आप औफिस गोइंग हैं, तो वहां यदि कोई ड्रैस कोड है तो वही पहनें अन्यथा जैसा वहां का चलन हो उस के अनुसार साड़ीसूट या शर्टपैंट, टाईकोट, कट कालर, प्लेन कालर कोट, बंद गले का टर्टल कालर कोट, लौंग कोट इत्यादि वही पहनें. हलके प्रिंट वाले सोबर सूट, साडि़यां अथवा तन को शालीनता से ढकने वाली चुस्त स्मार्ट ड्रैसें औफिस के लिए उपयुक्त हैं. जहां ब्लैक, ब्लू डैनिम जींस के साथ व्हाइट या लाइट कलर्ड बटनअप शर्ट खूब जंचती है, वहीं भड़कीले, ब्राइट कलर, डिजाइनर व अंगप्रदर्शन वाली ड्रैस पहनने से परहेज करें ताकि दूसरों के कार्य में आप की वजह से खलल न पड़े. वर्क प्लेस पर न तो अपने और न ही दूसरों के काम का टैंपो भंग करने में समझदारी है. कपड़े स्मार्टली पहनें, जिस से आप स्वयं भी औफिस कार्यों को अच्छी तरह अंजाम दे सकें. यदि आप औफिस गोइंग नहीं हैं पर आप को कभी किसी औफिस में जाना पड़ता है, तो भी इस बात का ध्यान रखना जरूरी है. ऐसी जगहों पर मीटिंग्स में जाड़ों में स्मार्ट ब्लैक जैकेट या ब्लेजर अथवा ग्रे, स्किन, कौफी कलर व कंधे पर डाली गई शाल खूब सूट करेगी.
शादी व सेरेमोनियल वियर
शादियों के लिए गोल्डन सिलवर शाइनिंग ब्राइट बोल्ड कलर्स की ड्रैस खूब पसंद की जाती है. ट्रैडिशनल साडि़यों में भी इस पर खास जोर दें. जरी की भारी बनारसी साड़ी, ब्लाउज खूब फबेंगे. यदि घर के संबंध हैं या सहेली की शादी है, तो आप हैवी वर्क वाली चुन्नी के साथ जयपुरी लहंगा, स्ट्रेट या कलियों वाला, जरदोजी काम किया चमकती बूटियों वाला घेरदार लहंगा, ऊपर बैकलैस पूरी बाजू हैवी वर्क वाली सुनहरी, चमकती चोली या कुरता भी डाल सकती हैं या कुछ और जिस में मस्ती में जी भर कर डांस करने का मजा भी ले सकें. लेटैस्ट लहंगे में रौयल लुक देने के लिए जैकेट, रोब्स कैप्स का भी बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है.
रिसैप्शन के लिए थोड़ा हलकी जरी, मोतीसितारों या सीप कढ़ी साड़ी के साथ स्लीवलैस या फोर्थ बाजू वाले बैकलैस ऐलीगैंट बलाउज अथवा अनारकली सूट, नैट लेस या टिशू पर ऐंब्रौयडरी की हुई लौंग स्कर्ट या ज्यादा वर्क की हुई फिल्म वाली लंबी ग्लौसी फैब्रिक बेस्ड फ्रौक चमकते स्लीक से आभूषणों के साथ आप को स्टाइलिश लुक देगी.
हलदी फंक्शन में जा रही हों तो कुछ पीले परिधान में जाएं. अच्छा लगेगा. इसी तरह मेहंदी की रस्म में जा रही हों तो हरी, मेहंदी कलर की ड्रैस का चुनाव करें, जिस से लगेगा आप वाकई उन की खुशियों में दिल से शामिल होने आई हैं.
ऐक्सरसाइज, वाक जौग वियर
वाकिंग के लिए ढीला कुरता, कुरती पाजामा, टौप, ट्राउजर, कैपरी, जौगिंग के लिए ट्रैक सूट, व्यायाम के लिए घुटनों तक स्किनी लैगिंग, शौर्ट, कौटन स्लीवलैस टौप आदि सही रहते हैं, जिन में बौडी को आराम से हिलाघुमा सकें और पसीना भी सोखता रहे.
सादी संजीदा ड्रैसें
बहुत से ऐसे मौके होते हैं, जब चटकमटक, कामदार, दामदार कपड़े पहन कर जाना बिलकुल उचित नहीं जैसे जब किसी मरीज को हौस्पिटल या घर देखने जा रही हों या किसी की मातमपुरसी में, तो सादे सफेद या हलके रंग और प्रिंट वाले संजीदा कपड़े पहनें.
नाइट वियर
नाइट गाउन या नाइटी तो कुछ महिलाओं को इतनी प्यारी होती है कि वे घर में हर वक्त उसी में ही रहना चाहती हैं, सब्जीभाजी खरीदने भी उसी में निकल आएंगी, पर ऐसा करना अशोभनीय है. पाजामा, कुरता, टौप का नाइट सूट भी सही और सुविधाजनक है, जिस में कलर प्रिंट, फैब्रिक आप अपने सुकून के मुताबिक चुन सकती हैं.
स्पोर्ट्स वियर
ढीले टौप शौर्ट्स या स्कर्ट्स स्किनी शौर्ट्स खेलकूद के लिए आरामदेह और चुस्तीस्फूर्ति बढ़ाने में सहायक होते हैं. तैराकी के लिए विविध प्रकार के स्वीमिंग सूट मिलते हैं, टू पीस या वन पीस, बिकिनी अपनी चौइस है. अन्य परिधान स्वीमिंग के लिए असुविधा जनक हैं और हास्यास्पद भी.