स्टार प्लस का फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में दिलचस्प मोड़ दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि वनराज और मालविका को एक साथ देखकर लगता है कि कहीं न कहीं वनराज को भी मालविका का साथ अच्छा लगता है.
तो वहीं मालविका ने वनराज से कहा कि वो दोनों भी अनुज-अनुपमा की तरह BFF बन सकते हैं. इसी बात पर उसने वनराज को रस्गुल्ले खिलाती नजर आई. तो दूसरी तरफ अनुज-अनुपमा को ये देखकर बड़ा झटका लगा. अनुपमा ने वनराज को चेतावनी दी कि अगर उसने दोस्ती की लिमिटक क्रॉस की तो वो दोनों फिर से उसी मोड़ पर खड़ें रहेंगे. और वनराज को अनुपमा का सामना करना पड़ेगा. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक तो श्रुति करेगी ये काम
View this post on Instagram
शो में आप देखेंगे कि समर और नंदनी के बीच फिर से कहा-सुनी होगी. दरअसल समर नंदिनी को लेकर टेंशन में नजर आएगा. बा उससे पूछेंगी कि क्या बात है लेकिन वह टाल देगा. नंदनी समर को खूब सुनाएगी. वह कहेगी कि उसकी काव्या मौसी को सबने अकेला छोड़ दिया है. समर के समझाने पर भी वह नहीं मानेगी. वह समर को वनराज जैसा कहेगी और काव्या की हालत के लिए अनुपमा को भी दोषी ठहराएगी.
ये भी पढ़ें- कटरीना कैफ-विकी कौशल: शादी भी सौदा भी
View this post on Instagram
तो दूसरी ओर अनुपमा अनुज को मालविका और वनराज की दोस्ती को लेकर समझाने की कोशिश करेगी. वह कहेगी कि उनकी दोस्ती हद में ही होनी चाहिए. शो में अनुज और अनुपमा का रोमांटिक सीन भी देखने को मिलेगा. अनुज को फिर से अनुपमा के प्यार का अहसास होगा.
ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’: क्या होने वाली है दयाबेन की एंट्री ?
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा अनुज के घर से जाने का फैसला करेगी. वह चाहती है कि मालविका और अनुज का रिश्ता और भी स्टॉग हो. कपाड़िया हाउस से अनुपमा की जाने की बात सुनकर दोनों भाई-बहन चौंक जाएंगे. शो में अब ये देखना होगा कि क्या अनुज अनुपमा को कपाड़िया हाउस से जाने देगा?