तकनीकी और गैजेट्स दोनों की बात जब भी की जाती है, तब दुनिया की सबसे शक्तिशाली कंपनियों में से एक ‘ऐप्पल’ का नाम जरूर लिया जाता है. केवल भारत में ही नहीं दुनिया भर में ‘ऐप्पल’ एक जानी मानी कंपनी है. शुरुआती दौर में थोड़ी परेशानी झलने के बाद कंपनी ने जो लोकप्रियता हासिल की उसे तो दुनिया देख रही है.
आज हम यहां कुछ ऐसे तथ्य पढ़ेगे जिनके बारे में आपको अभी तक नहीं पता होगा…
1. क्या आपको पता है कि ‘ऐप्पल’ की स्थापना ‘मूर्ख दिवस’ (अप्रैल फूल) यानि कि 1 अप्रैल साल 1976 में हुई थी.
2. ऐप्पल कंपनी प्रारंभ होने के सबसे पहले लोगो में न्यूटन की तस्वीर लगाई गई थी. इतना ही नहीं कंपनी के एक प्रोडक्ट का नाम भी न्यूटन था. आईफोन के आने से पहले कंपनी इसी प्रोडक्ट के गुण भी गाया करती थी. अफसोस की बात ये है कि जैसे ही आईफोन आया, ऐप्पल और न्यूटन का रिश्ता ही खत्म कर दिया गया.
3. ये बात जानकर आपको बहुत हैरानी होगी कि ‘ऐप्पल’ में नौकरी करने वाला हर तीसरा आदमी ‘भारतीय’ है.
4. आज की तारीख में इतनी सफलता पा चुकी कंपनी ‘ऐप्पल’ ने अपने शुरुआती दौर में बहुत मंदी का सामना किया था. साल 1976 में APPLE-I कम्प्यूटर के कुछ ऑर्डर कंपनी को मिले थे, इन ऑर्डर्स को पूरा करने के लिए कंपनी के मालिक जॉब्स और वॉजनिएक, जो कि कंपनी के पार्टनर थे; के पास पैसे नहीं थे. आपको जानकर धक्का लग सकता है कि इस मंदी से निपटने के लिए जॉब्स और वॉजनिएक ने अपना खुद का सामान बेचना शुरू कर दिया था.
5. साल 1985 में स्टीव जॉब्स (Steve jobs) को कंपनी से इस्तीफा देना पड़ा था और इसके 11 वर्षों बाद साल 1996 में उन्होंने फिर से कंपनी में वापसी की थी.
6. पूरी दुनिया में ‘ऐप्पल’ के लगभग 83,000 कर्मचारी कार्यरत है. इस कंपनी के हेडक्वार्टर के कर्मचारी हर साल लगभग 81,20,625 कमाते हैं. आंकड़ों की माने तो कंपनी ‘ऐप्पल’ हर 1 मिनट में 300,000$ यानि कि 1,94,85,750 रुपये कमाती है.
7. साल 1991 यानि कि आज से 26 साल पहले की बात करें तो, अगर आप iPhone को Part by Part खरीदना चाहते तो इसके लिए आपको लगभग 3,560,000$ मतलब 23,12,30,900 जैसी भारी-भरकम और असंभव सी रकम चुकानी होती.
8. ‘ऐप्पल’ के ऐप्स को दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाता है.
9. साल 2011 में ‘ऐप्पल’ के CEO बने टिम कुक के बारे में एक बात बहुत प्रसिद्ध है. वो ये कि अगर आप ऐप्पल के एक कर्मचारी हैं तो कुक की तरफ से सुबह 4.30 बजे आने वाले ई-मेल के लिए तैयार रहें. कुक अपने हर कर्मचारी को सुबह 4.30 बजे ही ई-मेल कर देते हैं. अब ये तो उनके काम करने का अनोखा तरीका ही हो सकता है.
10. मात्र ‘ऐप्पल’ कंपनी के दम पर स्टीव जॉब्स 25 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गये थे.
11. हम आपको बता देना चाहतो हैं कि आपको कभी भी ऐप्पल कम्प्यूटर्स के नजदीक धूम्रपान नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से की कम्प्यूटर की गारंटी खत्म हो जाती है.
12. क्या आप जानते हैं कि ऐप्पल आईफोन के हर विज्ञापन में 9:41 का ही समय दिखाया जाता है.
13. ऐप्पल के IPAD’S की रेटिना डिस्पले वास्तव में कंपनी सेमसंग (Samsung) द्वारा बनाई जाती है.
14. दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनी ‘ऐप्पल’ के बारे में एक बात है जो शायद आपको नहीं पता होगी, कि ‘ऐप्पल’ का 60 से 65 प्रतिशत व्यापार अमेरिका के बाहर से होता है. यानि की लाभ का एक तिहाई हिस्सा ऐप्पल का अमेरिका से नहीं बल्कि बाकी अन्य देशों से आता है.
15. इस कंपनी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जापान में एक आदमी iPhone 6 के लिए 7 महीने तक लाइन में लगा था.
16. स्टीव जॉब्स को जब ऐप्पल iPod का पहला नमूना दिखाया गया था, तो उन्होंने इसे एक्वेरियम (Aquarium) में डालकर बुलबुले (Air Bubbles) का इस्तेमाल कर ये सिद्ध करने की कोशिश की कि इसमें अभी भी खाली जगह बाकी है और इसे अभी ओर छोटा बनाया जा सकता है.
17. ऐप्पल के ऐप स्टोर में 60% से अधिक एप्स ऐसे है जो आज तक कभी डाउनलोड नही किए गए हैं.
18. ऐप्पल में अपने आखिरी 15 साल तक स्टाव जॉब्स ने काम करने के सिर्फ 1 डॉलर बतौर सैलरी ली. इसके बावजूद जॉब्स की कुल पूंजी 7 बिलियन डॉलर से ज्यादा थी. स्टीव इस कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे।
19. क्या आप जानतो हैं कि ऐप्पल की मैकबुक (Macbook) की बैटरी आपको बंदूक की गोली से भी बचा सकती है, क्योंकि ये बुलेटप्रूफ (BulletProof) होती है.
20. इसे किसी रिकॉर्ड की तरह देखा जा सकता है कि साल 2012 में ऐप्पल ने 40 मिलियन आईफोन बेचे थे. इसका मतलब था औसत करीब 110000 आईफोन प्रति दिन बेचे गए थे, यानि कि औसत 4,583 आईफोन प्रति घंटे, 76 आईफोन प्रति मिनट और 1.26 आईफोन प्रति सेकंड. ये बात आपको जाननी चाहिए कि ऐप्पल के आईफोन दुनिया भर के करीब 90 देशों में बेचे जाते हैं.