सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 15 लोगों को काफी ज्यादा अपनी तरफ आकर्षित करता है. फिलहाल शो में 2 तरह के कंटेस्टेंट हैं वीआईपी और नॉनवीआईपी, शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न लोगों को खूब पसंद आते हैं.

कुछ वक्त पहले शो को काफी ज्यादा इंटरस्टींग बनाने के लिए शो में लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई गई थी. इसी बीच इस सीजन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि इस बार शो की पहली फाइनलिस्ट राखी सावंत बन गई हैं. खबरों की माने तो राखी को ये जगह प्रतीक सहजपाल की वजह से मिली है. पूरा मैटर जानने के लिए आपको बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड देखने होंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : Devoleena की वजह से रूका ‘टिकट टू फिनाले’ का फैसला तो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके साथ ही शो में वीआईपी और नॉनवीआईपी वाला रोल खत्म हो चुका है. अब सभी कंटेस्टेंट को एक समान नजरों से देखा जा रहा है. लेकिन खबर ये भी है कि राखी ने पैसे से भरा सूटकेस लेकर इस शो का सफर खत्म कर दिया है. हालांकि ये बात कितना सच है इसका पता नहीं है.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan : फतेह से बदला लेगी जैस्मिन, टूटेगा तेजो-अंगद का रिश्ता

राखी की फिनाले में जानें कि खबर एक ट्विटर हैंडल से मिला है, राखी सावंत का ये ट्विट काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है. इसके अलावा टिकट टू फिनाले में कई सारे नाम शामिल है, जिमसें करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश , शमिता शेट्टी , प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज , निशांत भट्ट, देबोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई का नाम शामिल है. वैसे अब देखना यह है कि इनमें से कौन कौन से लोग फिनाले तक पहुंच पाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Karan Kundra की इस हरकत से नाराज हुईं सारा अली

अभी से बिग बॉस देखने वाले फैंस को इस शो के फाइनलिस्ट का इंतजार है. सभी चाहते हैं कि इस शो में का विजेता कोई स्ट्रांग कंटेस्टेंट हो.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...