बॉलीवुड की अदाकाराओं प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के हॉलीवुड में पसंदीदा होने से पहले, ऐसे कई भारतीय मूल के अभिनेता और अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अमेरिकी टीवी शो और फिल्म उद्योग में अपने लिए एक स्थान बनाया है. इन कलाकारों ने टेलीविजन शो से लेकर फिल्मों तक कई बड़ी भूमिकाएं निभाई हैं, और विश्व स्तर पर इन सितारों ने मान्यता प्राप्त की हैं.
अभिनेत्री मिंडी कलिंग से अभिनेता देव पटेल तक, ये हैं भारतीय मूल के वे छ: सितारे जिन्होंने हॉलीवुड में अपने हुनर से सबको दीवाना बना दिया है..
कुनाल नय्यर
लंदन में एक पंजाबी परिवार में जन्मे कुणाल का जीवन और शिक्षा-दीक्षी सब भारत (नई दिल्ली) में ही हुई. बाद में वे वित्त और व्यवसाय का अध्ययन करने के लिए अमेरिका चले गए और इसी दौरान उन्होंने वहां अभिनय कक्षाएं लेना शुरू किया और सहीं से उन्हें इस अभिनय कला के लिए अपने प्यार और समर्पण का एहसास हुआ.
वर्तमान में उन्हें ‘बिग बैंग थ्योरी’ (रोजमर्रा की जिंदगी में पैदा होने वाली परिस्थितियों के आधार पर बनाया गया एक हास्यप्रद टेलीविजन कार्यक्रम) में ‘राज कोथरापापली’ की भूमिका निभाने के लिए बहुत अधिक तारीफे मिल रही हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ, कई अलग-अलग फिल्मों की डबिंग में अपनी आवाज भी दी है.
मिंडी कलिंग
वीरा मिंडी चोकलिंगम, जिन्हें हम मिंडी कलिंग नाम से ही जानते हैं, का जन्म अमेरिका में एक हिंदू परिवार में हुआ था. इनके माता-पिता अवू और स्वाती, नाइजीरिया में काम करते हुए आपस में मिले थे.
मिंडी को अमेरिकन टेलीविजन सीरीज ‘द ऑफिस’ से एक बड़ा ब्रेक एक लेखक के रूप में मिला, जिसमें उन्होंने केली कपूर की भूमिका भी निभाई थी. तब से वे रुकी नहीं और उन्होंने अभी तक, दो संस्मरण और लिखे.
अब उन्होंने अपना खुद का शो, ‘द मिंडी प्रोजेक्ट’ भी तैयार किया है. वे साल 2018 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘ओशियन8’ में भी नजर आने वाली हैं.
फ्रीडा पिन्टो
फ्रीडा, मुंबई में एक कैथोलिक परिवार में पैदा हुई, उनकी पहली फिल्म, स्लमडॉग मिलियनेयर की सफलता के बाद वे संयुक्त राज्य अमेरिका चली गई. इसके बाद से वे ल 'ओरियल पेरिस के लिए एक चेहरा बन गईं. लैंगिक समानता और लड़कियों की शिक्षा के लिए चलाए जाने वाले वैश्विक अभियान का वे एक सक्रिय अंग हैं.
इंदिरा वर्मा
भारतीय मूल और स्विस वंश की इंदिरा को वर्तमान में प्रमुख रुप से ‘द गेम ऑफ थ्रोन्स’ में उनकी भूमिका इल्लारिया के लिए याद किया जाता है. उनकी कला के क्षेत्र में पृष्ठभूमि संगीत, थिएटर्स और नाट्यक्रमों में भी है. पहले उन्होंने बोन्स, लूथर जैसे कार्यक्रमों के अलावा कई फिल्मों में भी अभिनय किया है.
अजीज अंसारी
दक्षिण केरोलिना में पैदा हुए अजीज, एक तमिल-मुस्लिम परिवार से आते हैं और ये ‘एक शानदार कॉमेडियन’ हैं. एक विपणन अर्थात मारकेटिंग में स्नातक करने वाले अजीज अक्सर कॉमेडी शोज में नजर आते हैं. 'पार्कस एण्ड रिक्रिएशन' जो कि एक अमेरिकी राजनीतिक कॉमेडी शो है उसमें उन्होंने टॉम हावरफोर्ड के रूप में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद से उन्हें एक विशाल प्रशंसक समूह मिला. अजीज एक बेहद मजाकिया और आपको चंद पलो में प्रफुल्लित कर देने वाले व्यक्ति हैं.
देव पटेल
अभिनेता देव पटेल को तो शायद किसी परिचय की जरूरत नहीं है और वर्तमान में तो उनसे काफी लोग प्रभावित हैं. वे लंदन में एक गुजराती परिवार में जन्में और उनके माता-पिता, राज और अनीता है. स्लमडॉग मिलियनेयर में जमाल की भूमिका निभाने से पहले उन्होंने ब्रिटिश टीवी शो, स्किन्स में अभिनय किया और इस फिल्म के बाद उनका जीवन बदल गया.
ऑस्कर मनोनीत फिल्म ‘लॉयन’ में सरु के किरदार के बाद उन्होंने दुनिया भर के प्रशंसकों के दिलों में एक बढ़िया स्थान बना लिया है.