टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 में एक बार से धमाकेदार ट्विस्ट आ गया है , इस शो के मेकर्स कम टीआरपी की वजह से परेशान हो गए हैं. ऐसे में मेकर्स इस टीआरपी को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.
जल्द ही इस शो में एक बड़ा एविक्शन देखने को मिलने वाला है, इस एविक्शन के बाद से इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर मेकर्स इस शो में नए लोगों को लाने की कोशिश कर रहे हैं तो घर से कुछ पुराने लोग कम जरुर होंगे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 में नहीं नजर आएंगे Tejasswi Prakash के ये खास दोस्त, फैंस हुए उदास
View this post on Instagram
इस शो में पहला ऑप्शन वीआईपी रूम से हो सकता है. इसमें जानें के लिए कंटेस्टेंट को रूम से हटना पड़ेगा. वहीं उमर रियाज कि बात करें तो वह अपने दोस्त करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को बचाएंगे. ऐसे में यह साफ है कि एविक्शन की तलवार राजीव आदित्या पर आकर लटकेगी.
ये भी पढ़ें- Udaariyaan : अंगद मान को सपोर्ट करेगी तेजो, फतेह को आएगा गुस्सा
प्रतीक सहजपाल नेहा भसीम को सपोर्ट करते नजर आएंगे. इन सभी का रिजल्ट अगले हफ्ते दिखाए जानें वाले शो में दिखाया जाएगा. उम्मीद ये भी जताया जा रहा है कि शमिता शेट्टी कि भी वापसी हो सकती है जो अपने स्वास्थ्य के कारण इस घर से कुछ वक्त के लिए बाहर थीं.
हाल ही में एक्ट्रेस की मां सुनंदा शेट्टी ने ट्विट कर कंफर्म किया है कि वह जल्द ही शो में वापसी करेंगी. अब देखना यह है कि शमिता के वापसी के बाद इस शो में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है.
तीसरी संभावना यह है कि शो के निर्माता वोटिंग लाइन खोल रहे हैं और जल्द लोग वोटिंग करना शुरू करेंगे. शो में यह भी दिखाया जा सकता है कि राजीव आदित्या और नेहा भसीन के बीच बहस भी छीड़ सकती है.