बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति लंबे समय के बाद जेल से रिहा होकर घर वापस आ चुके हैं. शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) पति राज (raj kundra) के आने के बाद से काफी ज्यादा खुश हैं. शिल्पा शेट्टी ने राहत की सांस ली है. कुछ वक्त पहले ही शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह धीरे- धीरे बुरे समय से निकल रही हैं.
शिल्पा शेट्टी ने एक किताब का आर्टिकल शेयर किया था जिसमें लिखा था कि बुरे वक्त से जूझना बड़ी बात नहीं है लेकिन बुरे वक्त से उभरना बड़ी बात है. जिसपर शिल्पा शेट्टी ने वंडर वूमन का स्टीकर लगाया है. आगे उन्होंने लिखा है कि बुरा वक्त इंसान को और भी ज्यादा मजबूत और ताकतवर बनाता है.
ये भी पढ़ें- YRKKH : सीरत और नायरा की बेटियों में होगी लड़ाई, लीप के बाद आएगा बड़ा
बुरा वक्त किसी को भी अच्छा नहीं लगता है लेकिन आने के बाद इससे जुझना ही पड़ता है. जैसे ही यह बुरा वक्त खत्म होता है हम अपने आप को सदमा से बाहर करने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 15 में होगी रुबीना दिलैक, गौहर खान और श्वेता तिवारी की एंट्री,
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि शिल्पा शेट्टी ने अपने दिल का हाल अपने किताब के जरिए शेयर किया है. इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी ने कई बार अपने मन का हाल किताब के जरिए शेयर किया था.
ये भी पढ़ें- दिशा परमार ने मालदीव में मनाया पति राहुल वैद्य का जन्मदिन, देखें रोमांटिक फोटोज
बता दें कि शिल्पा शेट्टी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं फैंस शिल्पा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी को स्ट्रांग वूमेन भी कहा जा रहा है.