एक अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली हार्दिक गुज्जर निर्देशित फिल्म ‘‘भवाई’’का टीजर व ट्रलर बाजार में आने के साथ ही ‘‘स्कैम 1992’’ फेम अभिनेता प्रतीक गांधी सूर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म ‘भवाई’ के टीजर व ट्रेलर ने संवाद, संगीत, शानदार सेट, रंगीन वेश भूषा के चलते काफी व्यापक प्रभाव पैदा किया है, जिसके चलते पूरा देश प्रतीक गांधी  की भी प्रशंसा कर रहा है. फिल्म ‘‘भवाई’से निर्देषन के क्षेत्र में कदम रख रहे हार्दिक गज्जर की यह फिल्म प्रेम कहानी प्रधान संगीतमय फिल्म है. तो वहीं अभिनेता प्रतीक गांधी अपनी आगामी फिल्म‘भवई‘में बिल्कुल विपरीत अवतार में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.

फिल्म‘‘भवाई’’की कहानी  1982 के गुजरात के एक ग्रामीण परिवेश की प्रेम कहानी है. जहाँ लोगों का जीवन अल्प विकसित है.जब एक स्थानीय राज नेता नाटक ‘रामलीला‘के एक सप्ताह के उत्सव की व्यवस्था करता है, तो अभिनय की आकांक्षाओं वाले एक स्थानीय युवाराजा राम जोषी (प्रतीकगांधी) कोइ समें रावण के रूप में अभिनय करने का मौका मिलता है.जबकि रानी(ऐंद्रितारे) को ‘देवी सीता‘की भूमिका निभाते हैं.पर दोनों अंततःप्यार में पड़ जाते हैं. मगर उनके आस-पास के लोग यह मानने से इनकार करते हैं कि रावण और सीता के बीच एक वैध संबंध हो सकता है. क्योंकि वह सीता को देवी और रावण को बुरी शक्ति मानते हैं.

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा की बेल के 4 दिन बाद शिल्पा शेट्टी ने शेयर की ये लंबी चौड़ी पोस्ट

एक रूढ़िवादी गांव में विवाद के बीच, जहां लोग वास्तविक और रील जीवन के बीच अंतर नहीं कर सकते हैं.अंधविश्वास,  नकली धार्मिक विश्वास और साजिशें इस मीठी प्रेम कहानी में संघर्षों को जन्म देती हैं.तो क्या प्रेम कहानी अपने तार्कि क अंत तक पहुँचेगी या सदियों पुरानी धार्मिक मान्यताओं और राजनीतिक जोड़-तोड़ के आगे झुक जाएगी?

इस फिल्म से जुड़ने के सवाल पर अभिनेता प्रतीक गांधी कहते हैं-‘‘मैने इस फिल्म को ‘स्कैम 1992’ से पहले 2018 में स्वीकार की थी.जब मैंने पहली बार यह कहानी सुनी,  तो मैं इससे प्रभावित होकर इस फिल्म को करने का मन बना लिया था.

तब मैंने निर्देषक हार्दिक से कहा कि,‘अब आपतय करें कि आप मुझे इस किरदार के लिए चाहते हैं या नहीं.क्योंकि उस समय तक मैने केवल गुजराती भाषा की फिल्म ही की थी.  हिंदी में फिल्म बनाना और इसे रिलीज करना दोनों अलग-अलग कारक हैं क्योंकि इसमें विभिन्न चर हैं,  और इसके अलावा एक नया चेहरा लॉंच करना भी है चुनौतीपूर्ण था, इसलिए मैंने इसे निर्देश  र्दिक गज्जर पर छोड़ दिया था.‘‘

ये भी पढ़ें- YRKKH : सीरत और नायरा की बेटियों में होगी लड़ाई, लीप के बाद आएगा बड़ा

लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म पर वेबसीरीज ‘‘स्कैम 1992’’ को मिली जबरदस्त सफलता के बाद सारे हालात बदल गए. इस पर प्रतीक गांधी ने कहा-‘‘ जी हाॅ! पर मैं फिल्म ‘भवाई’को लेकर अति उत्साहित हूं.भवाई हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी.जिसकी कई वजहें हैं.पहली बात तो फिल्म‘ भवाई ’ मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म है.किसी भी अभिनेता के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.दूसरा पजह यह कि ‘ स्कैम 1992’ के माध्यम से मुझ पर लोगों का प्यार बरस रहा है.अब दर्शकों का एक समूह मुझे एक अलग भूमिका में देखने की उम्मीद कर रहा है, इसलिए मैं उन्हें कुछ अलग दिखाना चाहता हूं और वह इसका आनंद लेंगे. ”

डॉ.जयंती लाल गड़ा (पेनस्टूडियो) द्वारा प्रस्तुत, धवल जयंती लालगड़ा, अक्षय जयंती लाल गड़ा, पार्थ गज्जर, और हार्दिक गज्जर द्वारा निर्मित फिल्म ‘‘भवई’’में प्रतीक गांधी, ऐंद्रितारे, राजेंद्र गुप्ता, राजेश शर्मा और अभिमन्यु सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...