एक अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली हार्दिक गुज्जर निर्देशित फिल्म ‘‘भवाई’’का टीजर व ट्रलर बाजार में आने के साथ ही ‘‘स्कैम 1992’’ फेम अभिनेता प्रतीक गांधी सूर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म ‘भवाई’ के टीजर व ट्रेलर ने संवाद, संगीत, शानदार सेट, रंगीन वेश भूषा के चलते काफी व्यापक प्रभाव पैदा किया है, जिसके चलते पूरा देश प्रतीक गांधी  की भी प्रशंसा कर रहा है. फिल्म ‘‘भवाई’से निर्देषन के क्षेत्र में कदम रख रहे हार्दिक गज्जर की यह फिल्म प्रेम कहानी प्रधान संगीतमय फिल्म है. तो वहीं अभिनेता प्रतीक गांधी अपनी आगामी फिल्म‘भवई‘में बिल्कुल विपरीत अवतार में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.

फिल्म‘‘भवाई’’की कहानी  1982 के गुजरात के एक ग्रामीण परिवेश की प्रेम कहानी है. जहाँ लोगों का जीवन अल्प विकसित है.जब एक स्थानीय राज नेता नाटक ‘रामलीला‘के एक सप्ताह के उत्सव की व्यवस्था करता है, तो अभिनय की आकांक्षाओं वाले एक स्थानीय युवाराजा राम जोषी (प्रतीकगांधी) कोइ समें रावण के रूप में अभिनय करने का मौका मिलता है.जबकि रानी(ऐंद्रितारे) को ‘देवी सीता‘की भूमिका निभाते हैं.पर दोनों अंततःप्यार में पड़ जाते हैं. मगर उनके आस-पास के लोग यह मानने से इनकार करते हैं कि रावण और सीता के बीच एक वैध संबंध हो सकता है. क्योंकि वह सीता को देवी और रावण को बुरी शक्ति मानते हैं.

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा की बेल के 4 दिन बाद शिल्पा शेट्टी ने शेयर की ये लंबी चौड़ी पोस्ट

एक रूढ़िवादी गांव में विवाद के बीच, जहां लोग वास्तविक और रील जीवन के बीच अंतर नहीं कर सकते हैं.अंधविश्वास,  नकली धार्मिक विश्वास और साजिशें इस मीठी प्रेम कहानी में संघर्षों को जन्म देती हैं.तो क्या प्रेम कहानी अपने तार्कि क अंत तक पहुँचेगी या सदियों पुरानी धार्मिक मान्यताओं और राजनीतिक जोड़-तोड़ के आगे झुक जाएगी?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...