टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन हो रही उन्नति से लोग प्रसन्न तो होते ही हैं और साथ ही दुनिया में पहली बार टेलीवीजन देखकर लोग हैरान तो जरूर रह गए होंगे. एक वक्त आज का है जब लगभग हर घर में टीवी है.
आज की इस डिजीटल दुनिया में आप सबकुछ अपने हाथ में पकड़े हुए अपने छोटे से स्मार्टफोन में ही पा सकते हैं. तकनीकी की दुनिया में इस उपभोक्ताओं की सभी मुश्किलों का हल तकनीकी जगत ने खोज रखा है. मोबाइल टीवी ऐप एक ऐसा जरिया है जिसमें आप टीवी पर आने वाले सभी प्रोग्राम अपने फोन में देख सकते हैं.
यहां एक बात आपको ध्यान रखनी होगी कि ये आप के ऐप पर निर्भर करता है कि वह ऐप आपको कौन-कौन से चैनल देखने की सुविधा प्रदान करता है, तो यदि आप भी अपने फोन पर टीवी देखने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बेहतरीन ऐप्स के बारें में जिनके जरिए आप अपने स्मार्टफोन पर टीवी का आनंद ले सकते हैं.
हॉट स्टार
पिछले कुछ समय से आप विभिन्न टीवी एवं मैसेजेस विज्ञापनों के जरिए इस ऐप का नाम सुन रहे होंगे. हॉट स्टार ऐप हमेशा काफी चर्चा में बना हुआ रहता है. इस ऐप की विशेषता है कि इसके माध्यम से आप स्टार चैनल के सभी शोज को आसानी से अपने मोबाइल पर देख सकते हैं.
हॉट स्टार एप्लिकेशन मुफ्त है और इस पर आप स्टार चैनल के सभी कार्यक्रमों को भी मुफ्त में देखा जा सकता है. इस ऐप में आप कार्यक्रम को देखते हुए बीच में पौज भी कर सकते हैं और बाद में उसी जगह से वापस प्ले भी कर सकते हैं.
नेक्सजी टीवी
मोबाइल में टीवी देखने के लिए यह एक बेहद पुराना ऐप्लिकेशन है. इस ऐप में 140 से भी ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स चलते हैं, जिसमें हिंदी, बंगाली और मराठी से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक के चैनल्स शामिल हैं.
इस ऐप्लिकेशन की सबसे अच्छी बात है कि इसमें टीवी को आप फुल स्क्रीन पर भी देख सकते हैं. इसके अलावा यह ऐप प्ले और पौज की सुविधा प्रदान करती है. साथ ही इसमें कई सीरीयल्स के स्पेशल कवरेज भी उपलब्ध होते हैं. इतना ही नहीं इसमें आप शॉर्ट मूवी भी देख सकते हैं.
सोनी लाइव
जैसे हॉट स्टार ऐप में आप स्टार टीवी के सभी चैनल देख सकते हैं, ठीक उसी तरह सोनी लाइव ऐप्लिकेशन में आप सोनी, सब टीवी और सोनी पल टीवी के सभी कार्यक्रमों को अपने मोबाइल पर देख सकते हैं.
यह ऐप एचडी यानि कि हाई डेफिनेशन में सीरयल उपलब्ध कराता है अर्थात इसमें उच्चतम गुणवत्ता क्के वीडियोज में सभी कार्यक्रम उपलब्ध होते हैं. इस ऐप में आप अपना प्ले लिस्ट बना सकते हैं और वीडियोज को अपनी फैवरेट लिस्ट में भी रख सकते हैं.
टाटा स्काई
आज हजारों घरों में टीवी नेटवर्क देने वाली कंपनी टाटा स्काई, मोबाइल ऐप के माध्यम से भी लोगों को मनोरंजन प्रदान कर रही है. सबसे खास बात इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप अपने फोन पर लाइव टीवी देख सकते हैं.
हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस खास ऐप में ऑन डिमांड वीडियोज की सेवा भी दी गई है, जहां आप अपने फोन के लिए सौ से ज्यादा वीडियो लगातार देख सकते हैं. ऑन डिमांड वीडियो का मतलब है कि आप पांच दिन पुराने टेलीविजन एपिसोड्स को अपने मोबाइल पर देख सकते हैं. यानि कि अब आप कुछ भी मिस नहीं करने वाले. तो टीवी गेखने के शोकीन लोगों के लिए है ना ये ऐप्स लाजवाब!