एफआईआर टीवी के पसंदीदा शो में जाना जाता है. इस शो को लोग देखना खूब पसंद करते थें, ऐसे में फैंस को इस बात का काफी ज्यादा अफसोस था कि इस शो को बंद क्यों कर दिया गया. हालांकि फैंस को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार भी था.
फैंस के इस बेताबी को देखते हुए कविता कौशिक ने एक बार फिर से अपने फैंस को खुशखबरी दी है. एक रिपोर्ट में बातचीत के दौरान कविता कौशिक ने खुलकर इस बारे में बात किया है. उन्होंने कहा कि मुझे इस सीजन में दूबारा एंट्री लेने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन शो को लेकर बात अभी बन नहीं पाई है.
ये भी पढ़ें- मामा Govinda से लड़ाई को खत्म करने के लिए Krushna Abhishek ने उठाया ये कदम
लेकिन अभी हम दूसरे प्रोजेक्ट्स को लेकर बात कर रहे हैं, खासकर डायरेक्शन टीम बाकी प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त है.
ये भी पढ़ें- प्रतिमा कानन को इस बात का अफसोस है कि आज कलाकारों के लिए पैसा अहम है
इसके साथ ही जब कविता कौशिक से पूछा गया कि क्या वह सास बहू के सीरियल में काम करना पसंद करेंगी तो उन्होंने कहा कि मैं हैवी ज्वैलरी पहनकर मुंबई की गर्मी में 30 दिनों तक शूटिंग करने के खिलाफ हूं.
आगे उन्होंने कहा कि मैं इस उम्र को पार कर ली है और साथ ही इस तरह के का को करने की भूख को भी खत्म कर चुकी हूं. साथ ही मैं उन कलाकारों को सलाम करती हूं जो इस तरह के काम को करते हैं. मैं सिर्फ 10 से 12 दिनों तक शूटिंग कर सकती हूं इसके अलावा मैं कैमियो रोल करना पसंद करती हूं.
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद दुश्मनी भुलाकर एक हुए Asiam Riaz और
हालांकि लोग अगर हमारी बातों पर अड़े रहते हैं तो मुझे एफआईआर की दूबारा शूटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.