19 अगस्त को सिनेमा घरों में पहुॅचने के लिए तैयार ‘‘पूजा एंटरटेनमेंट’’की जासूसी रोमांचक फिल्म ‘‘बेलबॉटम‘’ का ट्रेलर मंगलवार को दिल्ली के पीवीआर सिनेमा घर में जारी किया गया .अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म‘‘बेलबाॅटम’’ टूडी और थ्री डी फार्मेट में प्रदर्षित होगी.
19 अगस्त को फिल्म ‘‘बेलबाॅटम’’ को प्रदर्षित करने की खबर से फिल्म उद्योग के साथ साथ दर्शकों के मन में भी एक उत्साह है.ऐसे हालात में फिल्म के ट्रेलर जारी होते ही दर्शकों व अक्षय कुमार के प्रशंसकों का उत्साह भी काफी बढ़ गया है. इसकी कई वजहे हैं.पहली वजह यह है कि दर्शकों को इस जासूसी नाटकीय फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहा है.
ये भी पढ़ें- Ye Hai Mohabbatein के इस एक्टर ने हाई डाइबटीज की वजह से खोया
इसके अलावा कोरोना महामारी की वजह से पिछले डेढ़ वर्ष से ठप्प पड़े फिल्म उद्योग को नए सिरे से जीवंतता व उत्साह भी इस फिल्म के प्रदर्शन से होना है. फिल्म‘‘बेलबाॅटम’’का ट्रेलर मुंबई की बजाय दिल्ली में जारी किया गया.क्यों कि महाराष्ट् सरकार ने सिनेमाघरोें के खुलने पर पाबंदी लगा रखी है.दिल्ली के पीवीआर प्रिया में इस फिल्म के ट्रेलर को जारी करने के लिए फिल्म‘‘बेलबाॅटम’’की पूरी टीम मंगलवार सुबह ही प्लेन पकड़कर मुंबई से दिल्ली पहुॅची. मुंबई एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार आर्मी स्टाइल ट्रैक सूट में दिखे थे. तो वहीं वाणी कपूर एक बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में स्पॉट हुई थीं.वहीं अक्षय के साथ उनका परिवार भी नजर आया था. पत्नी ट्विंकल खन्ना बेटी नितारा और बेटे आरव को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hain 2 : Divyanka Tripathi की जगह लीड
ट्विंकल इस दौरान काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आयीं.ट्विंकल ने पैंट और शर्ट के साथ ब्राइटब्लूकलर का हाफ स्लीव्सब्लेजर कैरी किया. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं दिल्ली का पीवीआर प्रिया एक सिंगल स्क्रीन थिएटर ,जो पीवीआर मल्टीप्लैक्स का जन्म स्थान भी था.बड़े पर्दे के मनोरंजन की स्थायी विरासत का स्वागत करने के लिए यह बेहद प्रतीकात्मक और उदासीन क्षण था.फिल्म‘‘बेलबाॅटम’’में विश्वस्तरीय एक्शन, रेट्रोस्वैग, एक फुट-टैपिंग बैक ग्राउंडस्कोर, बड़े पैमाने पर उत्पादन मूल्यों और अक्षय कुमार के एक्शन व्यक्तित्व के अनुसार साहसिक दृष्य भी होंगे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : करण जौहर ने किया बड़ा खुलासा, कंटेस्टेंट को सजा देगी
रंजीत एम तिवारी निर्देषित फिल्म ‘‘बेलबाॅटम’’में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमाकुरैशी जैसे कलाकारों का समावेश है.जबकि फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने ‘‘पूजा एंटरटेनमेंट’’ और ‘एम्मे एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया है.