– बालों को रंग से बचाने के लिए नारियल या सरसों के तेल से बालों की अच्छी तरह से मालिश करें. इस से बालों पर रंग नहीं चढ़ेगा. रंग यदि लग भी गया तो आसानी से निकल जाएगा.
– होली का रंग हाथ से तो हट जाता है लेकिन नाखूनों पर काफी दिनों तक लगा रहता है. इसलिए नाखूनों पर पारदर्शी रंग का नेलपेंट लगा लें, साथ ही, जैतून के तेल की मालिश करें.
– ईकोफ्रैंडली होली मनाने के लिए रंग घर पर बनाएं. मेहंदी के पत्तों को सुखा कर पाउडर बना, हरा रंग बनाएं. लाल चंदन का पाउडर लाल रंग के लिए इस्तेमाल करें.
– होली पर पहने सफेद कपड़ों से रंगों के दाग छुड़ाने के लिए कपड़ों को ब्लीच या नीबू के रस से साफ करें.
– अगर घर के फर्श पर रंग के निशान पड़ जाएं तो बेकिंग सोडा और पानी की मदद से उसे साफ करें. सोडे और पानी के गाढ़े पेस्ट को धब्बे पर कुछ देर तक लगा कर छोड़ दें. जब पेस्ट सूख जाए तो उस सूखे कपड़े से पोंछ कर साफ कर लें.
– कुछ लोगों के चेहरे से रंग तो उतर जाता है पर चेहरा काला पड़ जाता है. ऐसे में कुछ दिन हलदी और बेसन का फेसपैक बना कर लगाएं. यदि तैलीय त्वचा है तो दही में नीबू और बेसन मिला कर फेसपैक लगाएं.
– घर के बजाय किसी मैदान या गार्डन में होली खेलें. घर पर होली खेलने पर फर्श आदि पर रंग को हटाने में काफी समय व पानी बरबाद होता है.
– आंख में रंग चला जाए तो हाथ से रगड़ें नहीं, बल्कि तुरंत पानी से उन्हें साफ करें और गुलाब जल की 2-4 बूंदें आंखों में डालें.