विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी का कोई जवाब नहीं खासकर स्टंप बिखेरने में तो वह उस्ताद हैं. धोनी ने 2009 में विकेट के पीछे ऐसा कारनामा अंजाम दिया था जिसे देखकर सभी उनकी प्रतिभा के कायल हो गए थे.

धोनी ने 2009 के न्यूजीलैंड दौरे पर पहले वनडे मैच के दौरान कीवी ऑलराउंडर जैकब ओरम को एक ही गेंद पर 2 बार आउट कर दिया था. तो आइए जानते हैं किस तरह धोनी ने यह जादुई कारनामा को अंजाम देते हुए ओरम को पवेलियन भेजा था.

दरअसल यह वाक्या तब हुआ जब लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के जैकब ओरम बल्लेबाजी करने आए. ओरम को युवराज ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. ओरम ने युवराज की गेंद को स्वीप करने का प्रयास किया और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर ऊपर की ओर उछली. ओरम को अंदाजा नहीं लगा कि गेंद किधर गई और वह रन लेने के प्रयास में क्रीज से आगे निकले.

विकेट से बिल्कुल सट कर खड़े धोनी ने पहले तेजी दिखाते हुए हवा में उछली गेंद को कैच किया उसके बाद उन्होंने देखा कि ओरम क्रीज से बाहर हैं तो उन्होंने तुरंत गिल्लियां भी बिखेर दी. इस तरह ओरम पहले कैच आउट हुए फिर धोनी ने उन्हें स्टंप करके उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...