खबर है कि भारती एयरटेल भी अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. भारती एयरटेल ने अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग शुल्क में बदलाव किया है. एयरटेल अब देशभर में रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल के लिए अपने ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लेगा. इसके साथ ही, कंपनी रोमिंग के दौरान आउटगोइंग कॉल के लिए प्रीमियम चार्ज भी नहीं लगाएगी. कम्पनी की खबर के अनुसार 1 अप्रैल 2017 से अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पर ग्राहकों को भारी-भरकम बिल नहीं चुकाना होगा.
एयरटेल कम्पनी की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग शुल्क पर 3 रुपये प्रति मिनट की दर के साथ अब शुल्क में 90 प्रतिशत तक की कटौती कर दी गई है. वहीं मशहूर रोमिंग डेस्टिनेशन पर प्रति एमबी के लिए 3 रुपये चुकाने होंगे. डेटा शुल्क में 99 प्रतिशत तक की कटौती की गई है.
कंपनी ने रोमिंग शुल्क में बदलाव करते हुए 'डेथ ऑफ नेशनल रोमिंग' का नाम दिया है. कम्पनी के नए रोमिंग योजना के तहत रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल और एसएमएस सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होगी. एयरटेल ने दावा किया है कि देश से बाहर रोमिंग में अब लोगों को बड़े बिल का झटका नहीं लगेगा. क्योंकि अब कंपनी रोमिंग पैक ना खरीदने पर भी ग्राहक के बेसिक डे पैक के साथ प्रतिदिन के हिसाब से अपने आप बिल एडजस्ट करना शुरू कर देगी.
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक किस तरह काम करेगा. कंपनी के अनुसार, अगर कोई ग्राहक बिना किसी रोमिंग पैक के अमेरिका की यात्रा कर रहा है और वह अमेरिका के लिए बने एक दिन के 649 रुपये के बिल पर पहुंचता है तो वह ऑटोमेटिकली एक दिन के पैक पर स्विच हो जाएगा. इस पैक के तहत यूजर को मुफ्त इनकमिंग कॉल और एसएमएस, भारत और स्थानीय आउटगोइंग कॉल के लिए 100 मिनट, 300 एमबी डेटा और दूसरे फायदे मिलेंगे. इसी तरह, सिंगापुर का यात्रा कर रहे एयरटेल ग्राहक 499 रुपये के बिल तक पहुंचने पर एक दिन के पैक पर स्विच हो जाएंगे.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन