डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में काफी ज्यादा धमाल आने वाला है, इस खास एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह गेस्ट बनकर आएंगी, जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट उनके गाने पर डांस करेंगे, जिसे देखकर नीतू कपूर काफी ज्यादा खुश हो जाएंगी.
कंटेस्टेंट के सभी परफॉर्मेंस को देखकर नीतू कपूर समेंत सभी जज हैरान रह जाएंगे, सभी उनकी खूब तारीफ करेंगे, जिसके बाद नीतू कपूर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के जीवन के बारे में कुछ खास बाते बताएंगी.
ये भी पढ़ें- Kumkum Bhaya : 2 साल के लीप के बाद इतने बदल गए हैं सभी किरदार
ऋषि कपूर की बातों को बताते- बताते नीतू कपूर काफी ज्यादा इमोशनल हो जाएंगी. और शो के दौरान वह रोने लगेंगी, जिसे देखकर सभी मौजूद वहां जज और कंटेस्टेंट भी काफी ज्यादा इमोशनल हो जाएंगे. इस खास एपिसोड में वह कई मौके पर भावुक होती नजर आएंगी, जिसे शो के प्रोमो में दिखाया गया है.
इससे पहले भी नीतू कपूर कई सारे रियलिटी शो में जा चुकी हैं, जहां वह कई दफा अपने दिवंगत पति को यादकर आंसू बहा चुकी हैं. नीतू कपूर को सुनकर और देखकर ऐसा लगता है कि वह हर वक्त अपने पति को मिस करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- KKK 11: Rohit shetty को मिल चुके हैं टॉप 3 फाइनलिस्ट, जानें किसके हाथ
साल 2020 में ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए थे, इससे पहले वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुझ रहे थें, जिसका इलाज करवाने के लिए वह विदेश भी गए हुए थें. जहां उनसे मिलने के लिए कई सारे सेलिब्रिटी गए हुए थें.
खैर आज ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी खूबसूरत यादें और नीतू सिंह के साथ उनकी लव स्टोरी हर किसी को पता है जिसकी चर्चा अक्सर शो में नीतू कपूर करती रहती हैं.