नेमार को मौजूदा समय में विश्व का तीसरा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर माना जाता है. वह विश्व के दूसरे सर्वाधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर हैं और महान पेले के बाद ब्राजील के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी हैं. नेमार में वो सभी गुण हैं जो एक सुपरस्टार में होना चाहिए. वह युवा हैं, काफी प्रतिभावान हैं और गोल करने में माहिर हैं.

मगर नेमार के बारे में कुछ ऐसी भी बाते हैं जो आप अभी तक शायद ही जानते होंगे. आज हम आपको उनके बारे में कई रोचक तथ्य बता रहे हैं.

14 वर्ष की उम्र में मेड्रिड से जुड़ने का मिला प्रस्ताव

महज 14 की उम्र में नेमार ने अपनी शानदार रनिंग, ड्रिबल्स, गोल और कई शैली से सभी को प्रभावित किया था. विश्व का सबसे क्लब माने जाने वाला दिग्गज क्लब रियाल मेड्रिड ने युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन पर ध्यान दिया और उन्हें युवा एकेडमी से जुड़ने का मौका दिया.

रोनाल्डो नाजारियो, जिनेदिन जिदाने, डेविड बेकहैम और रोबिन्हो जैसे दिग्गज खिलाड़ी उस समय रियाल मेड्रिड का हिस्सा थे, नेमार का परिवार क्लब की गुजारिश पर स्पेन की राजधानी गया. वह वहां करीब 19 दिन रहे और ट्रेनिंग मैचों में कुल 27 गोल किये.

मेड्रिड क्लब उनकी प्रतिभा से काफी प्रभावित था और उन्हें क्लब से जुड़ने का प्रस्ताव भी दिया. मगर उनका परिवार इससे संतुष्ट नहीं था और विदेशी धरती पर उन्हें बड़ा होने नहीं देना चाहता था. नेमार के पिता ने उस समय कहा था, 'हम नम्र परिवार से हैं, जिसमें सांस्कृतिक मूल्य मायने रखते हैं. हमें लगता है कि नेमार को ब्राजील में बढ़ना चाहिए.'

इसलिए नेमार सांतोस में लौटे और फिर अपना शानदार प्रदर्शन किया. नेमार ने फिर बार्सिलोना की तरफ से खेलते हुए रियाल मेड्रिड के खिलाफ कई गोल किये.

नेमार बनें बार्सिलोना के अध्यक्ष के इस्तीफे का कारण

नेमार ने कहा था वह हमेशा यूरोप में खेलने का सपना देखते थे और यह सपना तब सच होता हुआ दिखा जब तीन क्लब- बार्सिलोना, रियाल मेड्रिड और ईपीएल की टीम चेल्सी ने 2013 में उन्हें खरीदने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाया.

आख़िरकार नेमार ने अपने मौजूदा क्लब बार्सिलोना को चुना और 57.1 मिलियन यूरो में पांच वर्ष का करार किया. नेमार दक्षिण अमेरिकी क्लब से यूरोप में ट्रांसफर होने वाले सबसे खर्चीले खिलाड़ियों में से एक रहे. मगर हर बात अच्छे स्तर पर आकर खत्म नहीं हुई.

2014 में जब स्पेनिश टैक्स अधिकारियों ने पाया कि नेमार का कैटेलन क्लब में ट्रांसफर सही नहीं है तो सुनवाई हुई. मेड्रिड में अभियोक्ता ऑफिस ने क्लब से उनके ट्रांसफर के सभी दस्तावेज मांगे और जब वह आए तो क्लब व स्पेनिश फुटबॉल लीग में तहलका मच गया.

दस्तावेजों में खुलासा हुआ कि नेमार को बार्सिलोना ने 86.2 मिलियन यूरो में ख़रीदा है, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गई हैं. इसकी वजह से बार्सिलोना के अध्यक्ष सांद्रो रोसेल को इस्तीफा देना पड़ा और उपाध्यक्ष जोसेप मारिया बर्तोमेऊ ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली.

टाइम मैगजीन के कवर पेज पर आने वाले एकमात्र ब्राजीली एथलीट

यह बड़ी डील न भी लगे, लेकिन जब आप 20 वर्षीय युवा फुटबॉलर को टाइम मैगजीन के कवर पेज पर देखेंगे तो नजरें अपने आप उस जाकर टिकेंगी. इससे साफ पता चलता है कि नेमार को अपने गृहनगर में कितना माना जाता है.

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले और एयर्टन सेना जैसे खिलाड़ी ने जो मुकाम हासिल नहीं किया, वह नेमार ने बहुत ही कम उम्र में हासिल कर लिया. ब्राजीली के लिए ये बहुत बड़ी बात है.

मार्च 2013 में यह कवर पेज सामने आया था. इस दौरान बार्सिलोना ने रियाल मेड्रिड और चेल्सी को पीछे छोड़ा था.

अपने प्रतिभा से हैमर्स को किया प्रभावित

सांतोस युवा के लिए नेमार के शानदार प्रदर्शन ने यूरोपियन क्लब का ध्यान आकर्षित किया. जहां कुछ बड़े क्लब उन्हें अपने देश में ज्यादा समय खिलाकर बढ़ाना चाहते थे, वहीं मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम वेस्ट हैम यूनाइटेड उन्हें इंग्लैंड में खेलते देखना चाहता था.

2008 में हैमर्स आधिकारिक पहला यूरोपीय क्लब बना, जिसने 16 वर्षीय नेमार के लिए बोली लगाई. उन्होंने सांतोस के लिए अपना डेब्यू सत्र भी नहीं खेला था, लेकिन लंदन का क्लब उनकी प्रतिभा से इतना प्रभावित था कि क्लब ने उनकी सेवाएं लेने के लिए 12 मिलियन यूरो दांव पर लगा दिए.

सांतोस ने इसे मोड़ा, लेकिन युवा को आकर्षित करने के लिए वह कुछ नहीं कर पाए. प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी ने फिर नेमार के प्रदर्शन पर ध्यान दिया और उन्हें बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.

नेमार ने अपने 20वें जन्मदिवस पर 100वां पेशेवर गोल किया

यह देखना शानदार अनुभव रहा कि नेमार ने ब्राजील में कितना शानदार प्रदर्शन किया. किसी भी शीर्ष स्तर फुटबॉलर के लिए अंतर्राष्ट्रीय 100 गोल करना आसान नहीं है, लेकिन नेमार ने अपने 20वें जन्मदिन पर इस उपलब्धि को हासिल किया. यह अपने आप में युवा लड़के की प्रतिभा का प्रमाण था. सांतोस को पता था कि उनकी टीम में असली हीरो है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...