साल 1981 में आई फिल्म ‘क्रांति ‘ से अपनी कैरियर की शुरुआत करने वाले सिंगर संतोष आनंद आज बेहद खराब हालात से गुजर रहे हैं . फिल्म ‘क्रांति में उन्होंने गाना गाया था ‘जिंदगी की न टूटे लड़ी प्यार कर लें घड़ी दो घड़ी’ जिसके बाद से वह सभी के दिलों में राज करने लग थें.
इसके बाद लगातार उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में गाना गाया जिसे लोगों ने पसंद किया. जैसे एक प्यार का नगमा और भी कई ऐसे गाने. हालांकि अभी उनकी हालत देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि वहीं संतोष आनंद हैं , जिनका एक समय पर लड़किया दीवाना हुआ करती थी.
ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने ऐसे लगाई अपने और सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार पर मुहर, वीडियो
View this post on Instagram
सिंगर नेहा कक्कड़ से उनकी यह हालत देखी न गई और नेहा ने उन्हें 5 लाख रुपये की मदद की . जिसके बाद से नेहा ने उन्हें इंडियन आइडियल के शो पर भी बतौर गेस्ट बुलाया.
इस शो में संतोष आनंद के साथ प्यारे लाल जी भी आएंगे , दरअसल, प्यारेलाल जी और संतोष आनंद ने एक साथ कई फिल्मों के लिए काम किया है.
इस शो में वह अपने जीवन में आए उतार चढ़ाव के बारे में बात करते नजर आएंगे. साथ ही संतोष आनंद जी ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मदद के लिए गुहार लगाई है. उम्मीद है कि सभी उनके साथ मित्र लोग उनकी मदद करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- दीया मिर्जा ने की वैभव रेखी से दूसरी शादी तो एक्स वाइफ ने दिया ये रिएक्शन
वहीं संतोष आनंद जी को सुपरहिट गाने के लिए फिल्म फेयर अवार्ड्स भी मिल चुका है. साल 2014 में उनके बेटे ने ट्रेन के आगे कुदकर आत्महत्या कर ली थी.
बेटे संकल्प के मौत के बाद उनकी बहू ने भी अपनी जान दे दी थी. दोनों के जाने के बाद संतोष कुमार अकेले रह गए थें.