अगर आप को लगता है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी सिर्फ मोबाइल फोन ही बनाती है तो आप गफलत में हैं अगस्त 2011 में चीन से शुरुआत करने वाली कंपनी शाओमी अपने स्मार्टफोन के लिए विश्व में सब से चर्चित और सब से अफोर्डेबल मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी के रूप में जानी जाती है. शाओमी का चीन के बाद विश्व में सब से बड़ा बाजार कोई है तो वह भारत है. लेकिन अगर आप को लगता है कि शाओमी केवल स्मार्टफोन ही बनाती है तो आप गफलत में हैं. शाओमी के सभी गैजेट्स भारतीय बाजारों में उपलब्ध नहीं हैं. इसीलिए कइयों को शाओमी के गैजेट्स के बारे में अंदाजा ही नहीं हैं.

शाओमी के गैजेट्स आम लोगों को बड़े ही हैरान करने वाले हैं. इन में कुछ बाजारों में उपलब्ध है और बहुत ऐसे हैं जो भारतीय बाजारों में अभी तक उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि कुछ सालों में ये जरूर भारतीय बाजारों में भी उपलब्ध हो जाएंगे. लेकिन यदि आप को इन में से कुछ भी पसंद आ जाए तो आप शाओमी की औफिशियल वैबसाइट पर जा कर इंटरनैशनल मार्केट से ये चीजें खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- संवेदनशीलता सीमा में हो

1. एमआई हाई कैपेसिटी इंक पेन :

शुरुआत करते हैं सब से बेसिक चीज से. साधारण सा दिखाई देने वाला यह पेन शाओमी का हाई कैपेसिटी इंक पेन है. शाओमी का दावा है कि यह किसी नौरमल जेल पेन से 4 गुना ज्यादा चलता है.

इस में इस्तेमाल की जाने वाली इंक जैपनीज एमआईकुनी इंक है जोकि लिखने के बाद बिना धब्बा छोड़े जल्द ही सूख जाती है. 0.5 एमएम की स्प्रिंग बुलेट निब कागज पर स्मूदली और शार्पली लिखने में मदद करती है. यह वाइट और ब्लैक 2 वैरिएंट में उपलब्ध है.

2. एमआई सिटी बैगपैक  :

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी बैग भी बनाती है. बेहद स्टाइलिश दिखने वाला शाओमी का सिटी बैगपैक 2, उन युवाओं को बेहद पसंद आएगा जो सिंप्लिसिटी में भरोसा रखते हैं. इस बैग की सब से खास बात यह है कि इस में लैवल 4 का पानी से बचाने वाला लाइनिंग पोलिएस्टर फाइबर से बना गुआंगजौ फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. इस में 15.6 इंच का लैपटौप आसानी से फिट हो जाता है. यह बैगपैक 17 किलो तक वजन उठाने की क्षमता रखता है. यह बैग दिखने में काफी शानदार लगता है. यह लुक्स के साथ कोम्प्रोमाइज नहीं करता. यह लाइट ग्रे, ब्लू और डार्क ग्रे, शेड्स में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- Valentine Special : दिल का संबंध सैक्स से नहीं

3. एमआई स्मार्ट इलैक्ट्रिक टूथब्रश टी 500 :

‘जब बात पर्सनल केयर की हो तो शाओमी का यह स्मार्ट इलैक्ट्रिक टूथब्रश एक ऐसा गैजेट है जो लोगों के पर्सनल केयर का ध्यान रखता है. यह एक मिनट में 31,000 वाइब्रेशन पैदा करता है जो दांतों के जिद्दी दाग और गंदगी की सफाई करने का काम करता है. कमाल की बात यह है कि इस स्मार्ट इलैक्ट्रिक टूथब्रश के लिए शाओमी ने एक डैडिकेटेड ऐप भी बनाया है जो आप के दांतों की सफाई का विश्लेषण करता है और इस से आप अपने टूथब्रश को कंट्रोल भी कर सकते हैं. एक बार फुल चार्ज करने पर यह 18 दिनों तक चल सकता है.

4. एमआई वैक्यूम क्लीनर मिनी :

एमआई का यह मिनी वैक्यूम क्लीनर काफी कौंपैक्ट साइज में है जिसे कोई बच्चा भी इस्तेमाल कर सकता है. यह इतना छोटा और हलका है कि इस का वजन मात्र 500 ग्राम है. इस के मुहाने पर 2इन1 नोजल सैट कर अलगअलग तरह व जगहों पर सफाई के लिए इसे यूज किया जा सकता है.

ये भी पढें- वेलेंटाइन डे पर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अनुभा डावर के खास मेकअप

5. एमआई 360ए होम सिक्योरिटी कैमरा 2के प्रो :

एमआई के स्मार्टफोन में कैमरा का फीचर सब से खास होता है, ऐसे में एमआई का यह सिक्योरिटी कैमरा हर समय आप के घर की निगरानी रखने में आप की मदद करता है. इस में सब से खास यह है कि यह 360ए तक घूम सकता है और घर के हर कोने तक अपनी नजर बना कर रखता है. 1,080 पी में वीडियो रिकौर्डिंग और नौयज रिडक्शन के फीचर के साथ यह कैमरा हर समय चौकसी के लिए तैयार है. यह 32 जीबी का मैक्स्मिम मैमोरी सपोर्ट कर सकता है. इस के साथसाथ लो लाइट और नाइट मोड पर भी साफ वीडियो रिकौर्डिंग की जा सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...