बिग बॉस 14 में एक बार फिर राहुल वैद्या ने अपनी आवाज का जादू दिखा दिया है. राहुल वैद्या ने घर के अंदर अपनी सुरीली आवाज में पल दो पल गाना गाया है. जिससे सभी घर वाले उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
राहुल वैद्या के इस गाने को सुनने के बाद काम्या पंजाबी खुद को रोक नहीं पाई उन्होंने राहुल के गाने का वीडियो बनाकर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए कहा कि तुम्हारे इस गाने ने मुझे मेरी दोस्त प्रत्युषा बेनर्जी की याद दिला दी है. काम्या ने राहुल की आवाज कि तारीफ भी कि है.
ये भी पढ़ें- अनीता भाभी ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, कहा मैं भारती और कपिल नहीं हूं
#pal Reminds me of Pratyusha ? #BB14 @ColorsTV
@rahulvaidya23 u are ❤️ pic.twitter.com/6GDw4L7nqP— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) February 15, 2021
वही घर वाले भी राहुल के आवाज को ,सुनकर इमोशनल हो गए उन्होंने ने भी राहुल की खूब तारीफ की है. टीवी सीरियल अदाकारा काम्या पंजाबी बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. वह हर बिग बॉस के सीजन को बेहद दिलचस्पी के साथ देखती हैं.
ये भी पढ़ें- सुशांत के बाद ‘MS Dhoni’ फिल्म के इस एक्टर ने भी किया सुसाइड, पत्नी से
हालांकि काम्या पंजाबी राहुल वैद्या कि कट्टर दुश्मन और रुबीना दिलाइक की सपोर्टर रही हैं. लेकिन राहुल के इस गाने ने काम्या का दिल पिघला दिया. जिससे काम्या पंजाबी और भी ज्यादा इमोशनल हो गई हैं.
वहीं काम्या पंजाबी रुबीना दिलाइक के जीतने की उम्मीद कर रही हैं. उन्हें रुबीना का हर रोल बिग बॉस के घर में पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें- हिना खान ने शेयर कि इंगेजमेंट रिंग, फैंस ने पूछा- सगाई हो गई क्या
बता दें कि साल 2016 में प्रत्युषा बेनर्जी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसकी जिम्मेदार उनके बॉयफ्रेंड को बताया गया था. आए दिन काम्या पंजाबी प्रत्युषा बेनर्जी को याद करती रहती हैं. देखना यह है कि आखिर कौन जीतेगा बिग बॉस इस सीजन का खिताब.