सोशल मीडिया पर इन दिनों लगातार बॉडीगार्ड अभिनेता मोहन कपूर की मौत की खबर चल रही थी, जिसे देखते हुए मोहन कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए फैंस को जानकारी दी है कि वह ठीक हैं. उन्हें कुछ भी नहीं हुआ है.

मोहन कपूर ने अपने ट्विट में लिखा है कि ‘हेलो मैं सुरक्षित और ठीक हूं’  हाल ही में मेरे नाम वाले शख्स की मौत हो गई है, मैं उनके परिवार और प्रियजनों के लिए दुआ करता हूं इस भारी नुकसान से उभरने के लिए प्रार्थना करता हूं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: घर में एंट्री लेते ही रुबीना की बहन ने साधा राखी सावंत पर निशाना

मोहन कपूर ने इस बयान को जारी कर अपनी फर्जी मौत की खबर पर सफाई दी है. बता दें कि मोहन कपूर टीवी औ फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. लगभग 3 दशकों से अभिनेता अपने एक्टिंग से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड त्रासदी से घबराए बॉलीवुड स्टार, ट्विटर पर कही ये बड़ी बात

खबर है कि वह जल्द हॉलीवुड में अपना कैरियर अजमाने वाले हैं. मोहन कपूर फिलहाल अमेरिका में हैं और अपनी अपकमिंग वेबसीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं.

मोहन कपूर , हेट स्टोरी, जॉली एलएलबी, हैप्पी न्यू ईयर जैसी कई धमाकेदार फिल्मों में काम कर अपना नाम बनाया है. इन दिनों वह वेब सीरीज में काम कर रहे हैं. जिसका इंतजार उनके फैंस काफी ज्यादा  बेसब्री से कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी के नए लुक्स को देख करण वीर बोहरा ने किया ये कमेंट

इसके अलावा भी वह 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. जहां उनके अभिनय की तारीफ खूब हुई है. अब देखते हैं कि उन्हें हॉलीवुड में कितना ज्यादा पसंद किया जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...