दुनिया में कई खेल खेले जाते हैं लेकिन कुछ ही खेल ऐसे हैं जिनका खुमार दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोलता है. इन खेलों के प्रति दर्शकों की दीवानगी किसी जुनून से कम नहीं होती.

जानिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों के बारे में..

फुटबॉल

फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है. फुटबॉल की लोकप्रियता का अंदाजा फीफा के 208 सदस्य देशों की संख्या को देखकर ही लगाया जा सकता है. फुटबॉल को किंग ऑफ द होल वर्ल्ड भी कहा जाता है.

क्रिकेट

दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले खेलों की इस सूची में क्रिकेट दुसरे नंबर पर आता है. लेकिन भारत में क्रिकेट एक धर्म है. क्रिकेट का सबसे ज्यादा जनून भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज में है. पूरी दुनिया में क्रिकेट के लगभग 4 अरब प्रशंसक हैं.

हॉकी

हॉकी को दुनिया में तीसरा सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है. हॉकी के बारे में कहा जाता है कि इसे ईसा से दो हजार वर्ष पूर्व ईरान में खेला गया था और बाद में इसे ओलंपिक प्रतियोगिता में शामिल किया गया. ओलंपिक में हॉकी पहली बार 21 अक्टूबर, 1908 को लंदन में खेली गई थी.

टेनिस

इतिहासकारों की मानें तो टेनिस की शुरूआत 12वीं शताब्दी में फ्रांस में हुई थी, जहां गेंद को हथेली से मार कर खेला जाता था. 16वीं सदी में रैकेट प्रयोग में आया था. एक साल में टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम (ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन, यूएस ओपन) खेले जाते हैं.

वॉलीबॉल

वॉलीबॉल दुनिया के सबसे आसान खेलो में से एक है जिसे दुनिया के हर एक कोने में खेला जाता है. ओलंपिक में वॉलीबॉल सबसे पहले 1964 में खेला गया था. वॉलीबॉल को यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, एशिया और अमेरिका में सबसे ज्यादा खेला जाता है.

टेबल टेनिस

दुनिया के लोकप्रिय खेलों में शुमार टेबल टेनिस को पिंग पॉन्ग भी कहा जाता है. 1922 में इसकी शुरूआत इंग्लैंड में हुई थी. 71 देशों में यह खेल खेला जाता है.

बेसबॉल

एक बल्ले और गेंद से खेला जाने वाला खेल बेसबॉल सबसे पहले इंग्लैंड में 1846 में खेला गया था. बेसबॉल अमेरिकी खेल है. इस खेल को अंतरराष्ट्रीय खेल भी संयुक्त राज्य अमेरीका ने ही बनाया था. लेकिन अब यह खेल क्यूबा में ज्यादा लेकप्रिय हो रहा है.

बास्केटबॉल

अमेरिकी खेल बास्केटबॉल 19वीं शताब्दी में लोकप्रिय हुआ. बास्केटबॉल अमेरिका, चीन, कनाडा. फिलिपींस में बहुत पसंद किया जाता है.

गोल्फ

दुनिया की महंगे खेलों में से एक गोल्फ की शुरूआत 13वीं शताब्दी में स्कॉटलैंड में हुई थी. यूरोप, एशिया, अमेरिका और कनाडा में यह खेल सबसे ज्यादा खेला जाता है.

अमेरिकी फुटबॉल

अमेरिकी फुटबॉल अमेरिका और कनाडा में काफी लोकप्रिय है. इसे खासकर यूरोप, अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया में खेला जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...