वनडे और टी20 क्रिकेट के आने के बाद क्रिकेट में छक्कों की अहमियत बढ़ गई है. वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड जहां शाहिद अफरीदी(354) के नाम है. वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह रिकॉर्ड क्रिस गेल(98) के नाम है.
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो ब्रेंडन मैकलम 107 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं. वहीं भारत की ओर से वनडे और टी20 में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड क्रमशः एमएस धोनी(197) और युवराज सिंह(71) के नाम है. लेकिन इस बीच सवाल उठता है कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड किन बल्लेबाजों के नाम है.
वीरेंद्र सहवाग
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में भारत की ओर से छक्के जड़ने के मामले में पहले नंबर पर हैं. सहवाग ने साल 2001 से 2013 के बीच अपने टेस्ट करियर में कुल 104 मैच खेले और 180 पारियों में बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्होंने कुल 91 छक्के जड़े. सहवाग के नाम टेस्ट में 49.34 की औसत से 8,586 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
सहवाग के नाम दो तिहरे शतक हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 319 है जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 में बनाया था. इसके अलावा सहवाग ने 1,233 चौके भी जड़े.
एमएस धोनी
एमएस धोनी वनडे में भारत की ओर से सर्वाधिक 197 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं टेस्ट में वह भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. धोनी ने साल 2005 से 2014 तक टेस्ट क्रिकेट खेली और इस दौरान कुल 90 टेस्ट मैचों में उन्होंने 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए और 78 छक्के जड़े. इसके अलावा उन्होंने 544 चौके भी जड़े. धोनी के नाम टेस्ट में 6 शतक हैं. इसके अलावा उनका सर्वोच्च स्कोर 224 रहा है.
सचिन तेंदुलकर
भारतीय टीम के शिखर पुरुष सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 से 2013 तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेली. इस दौरान उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले. इतने मैचों की 329 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कुल 70 छक्के जड़े. इसके अलावा उन्होंने 2,058 चौके जड़े.
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 15,921 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा उनके नाम टेस्ट में 51 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. ये ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनका निकट भविष्य में टूटना मुमकिन दिखाई नहीं देता. सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 248 नॉट आउट है जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.
कपिल देव
भारत के सफलतम ऑलराउंडर व पूर्व कप्तान कपिल देव ने साल 1978 से 1994 तक क्रिकेट खेली. इस दौरान उन्होंने 131 टेस्ट मैच खेले और 61 छक्के जड़े. कपिल ने इस दौरान 184 पारियों में बल्लेबाजी की. कपिल के नाम टेस्ट में 5,284 रन दर्ज हैं जो उन्होंने 31.05 की औसत से बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 557 चौके भी जड़े. कपिल के नाम टेस्ट में कुल 8 शतक दर्ज हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 163 रन है.
सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. गांगुली ने साल 1996 से 2008 के बीच कुल 113 मैचों की 188 पारियों में कुल 57 छक्के जड़े. इसके अलावा उन्होंने 900 चौके भी जड़े. आपको बता दें कि गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 7,212 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 शतक जड़े. वहीं उन्होंने 239 रनों की पारी खेली. सौरव गांगुली को टीम इंडिया के बेहतरीन कप्तानों में एक माना जाता है.
हरभजन सिंह
भारत की ओर से छठवें नंबर पर सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है. हरभजन सिंह टेस्ट में 42 छक्के जड़ चुके हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू
सातवें नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू हैं. सिद्धू के नाम टेस्ट में 38 छक्के हैं.
रोहित शर्मा
भले ही रोहित शर्मा ने अब तक 21 टेस्ट खेले हों लेकिन वह अब तक 25 छक्के जड़ चुके हैं.