बड़े शहरों में लोग अच्छी जीवनशैली की तलाश में आ तो जाते हैं पर ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है जिनकी जीवनशैली में सुधार हो. एक ओर बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनकी कमाई से उनकी बुनियादी जरूरतों का पूरा होना भी मुश्किल होता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बुनियादी जरूरतों से कई गुना ज्यादा कमाते हैं. यह फर्क जॉब और स्किल के कारण है. कुछ स्किल्स ऐसे हैं, जिनकी मदद से आप भी अच्छी सैलेरी कमा सकते हैं. तो नए साल में इन जॉब्स में ऐप्लाई करें.

रिलेशनशिप थेरपिस्ट्स

पश्चिमी देशों में यह एक कॉमन प्रोफेशन है लेकिन भारत में यह जॉब बिल्कुल नया करियर चॉयस है. इस जॉब में शादीशुदा लोगों के बीच की कड़वाहट को दूर किया जाता है. अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की जिन्दगी की परेशानियां दूर कर सकते हैं तो इस जॉब के लिए ऐप्लाई करें.

न्यूनतम योग्यता: ग्रैजुएशन

वेतन: 30,000 से 1 लाख रुपये महीना

सोशल मीडिया मैनेजर

आजकल सोशल मीडिया की बहुत डिमांड है. किसी भी ब्रांड के लिए खुद को सोशल प्लैटफार्म पर स्थापित करना बहुत जरूरी हो गया है. ऐसे में सोशल मीडिया मैनेजर बहुत ही अहम रोल निभाते हैं. सोशल मीडिया मैनेजर किसी ब्रैंड के सोशल मीडिया रेप्युटेशन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.

न्यूनतम योग्यता: ग्रैजुएशन

वेतन: 30,000 से 3 लाख रुपये

ग्रोथ हैकर

मार्केट में कॉम्पिटिशन तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में किसी भी बिजनेस के ग्रोथ के लिए एक मजबूत स्ट्रैटिजी, प्रोपर रिसर्च बहुत जरूरी है. ग्रोथ हैकर किसी भी बिजनेस के डेवलपमेंट के लिए स्ट्रैटिजी तैयार करता है और कंपनी के ग्रोथ के लिए रिसर्च करता है.

न्यूनतम योग्यता: ग्रैजुएशन

वेतन: एक महीने में 60,000 से 3 लाख रुपये तक वेतन मिलता है. आपकी आय आपकी योग्यता और काम करने के तरीके पर निर्भर होगी.

एसईओ ऐनालिस्ट्स

यह पेशा सोशल मीडिया और ग्रोथ हैकर का विस्तार है लेकिन भारत में स्टार्टअप्स के बढ़ने के साथ ही ब्रैंड्स ने अलग एसईओ ऐनालिस्ट्स को रखना शुरू कर दिया है. इनका मुख्य काम गूगल सर्च और इंटरनेट सर्फिंग की स्टडी करके ट्रेंड्स का पता लगाना होता है. इसके लिए आपका रिसर्च वर्क स्ट्रोंग होना चाहिए.

न्यूनतम योग्यता: ग्रैजुएशन

वेतन: 30,000 से 1 लाख रुपये महीना

टेक्निकल राइटर

राइटर और टेक्निकल राइटर्स में अंतर है. टेक्निकल राइटर का फोकस मुख्य रूप से किसी आईटी फर्म या प्रोग्रामिंग कंपनी से संबंधित तकनीकी बारीकियों से होता है. टेक्नॉलजी में स्पेशलाइजेशन वाली कंपनियां जैसे अडॉबी, ऑरेकल समय समय पर टेक्निकल राइटर हायर करती हैं.

न्यूनतम योग्यता: ग्रैजुएशन

वेतन: 50,000 से 1.7 लाख रुपये महीना

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...