सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 में आए दिन कुछ न कुछ ड्रामा देखऩे को मिलते ही रहता है. एक बार फिर से राहुल वैद्या ने बिग बॉस 14 में धमाकेदार एंट्री मारा है. बिग बॉस मिनी फिनाले के दौरान राहुल वैद्या ने खुद घर से बाहर जानें का फैसला लिया था.
बता दें कि राहुल वैद्या का इस तरह से जाना लोगों के गले से नहीं उतरा था और फैंस ने राहुल को वापस लाने की मांग की थी. अब जब राहुल शो पर वापस आ चुके हैं तो फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
ये भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर खोई जूही चावला की 15 साल पुरानी इयररिंग, ट्विट कर लोगों से मांगी मदद
.@rahulvaidya23 is an example how one must play the game show.
He made his presence so clean and impactful that everyone loved it, Became his fan, admiring him.
He’s worthy and YES a trp gainer to this show <3 No comparison with anyone !
WE ARE WITH RAHUL VAIDYA
— ?????? (@__Iloveyou3000) December 13, 2020
राहुल वैद्या के फैंस इच्छा जता रहे हैं कि इस बार बिग बॉस का खिताब राहुल वैद्या ही जीते. राहुल वैद्या के एक यूजर ने लिखा अब उन्हें शो का खिताब जीतने से कोई रोक नहीं सकता. राहुल वैद्या के टविट्स देखकर उन्हें काफी विश्वास है कि इस बार कि खिताब राहुल वैद्या ही जीतेंगे.
ये भी पढ़ें- अक्षरा बनकर एक बार फिर नजर आएंगी हिना खान, फैंस को है इंतजार
बिग बॉस के इस सीजन को मन मुताबिक टीआरपी नहीं मिल पा रही है. मेकर्स इसके टीआरपी को लाने के लिए सारी मशक्कत करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अभी तक उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी है. कुछ दिनों पहले सीजन के पुराने कंटेस्टेंट को भी बुलाया था.
लेकिन हमेशा की तरह इस बार दर्शक नहीं मिल रहे हैं. खबर आई थी कि हाल ही में सलमान खान को इस शो का एक्सटेंशन मिला है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: जब कविता कौशिक ने खोली अभिनव शुक्ला की पोल , रोने लगी रुबीना दिलाइक
अब देखना है आगे क्या- क्या होता है इस शो में वैसे हर साल के मुकाबले इस साल टीआरपी काफी कम आ रही है.