क्रिकेट की दुनिया में साल 2016 कुछ बेहतरीन पारियों का गवाह बना. करुण नायर ने अपनी तीसरी ही पारी में तिहरा शतक जड़ दिया तो ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेली. अजहर अली ने गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट में तिहरा शतक जमाकर इसे यादगार टेस्ट बनाया. ऐसे ही बहुत से यादगार पल बल्लेबाजों ने बनाए.

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पूरे साल बल्ले की धमक बरकरार रखी. तो आइए इस साल टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों द्वारा खेली गई कुछ बेमिसाल पारियों के बारे में जानते हैं.

ग्लेन मैक्सवेल

श्रीलंका की धरती पर जाकर ग्लेन मैक्सवेल ने जो धमाल मचाया वह दर्शकों के जेहन में बस गया. लगातार खराब फॉर्म की वजह से आलोचनाएं झेल रहे मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में विस्फोटक रूख अपनाते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजी की कमर तोड़ दी.

इस टी20 मुकाबले में उनके बल्ले से कुल 145 रन निकले जो इंटरनेशनल टी20 का सबसे बड़ा स्कोर भी है. इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने 14 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी जमाए.

कार्लोस ब्रेथवेट

किसी भी बल्लेबाज के लिए इससे बेहतरीन पारी क्या हो सकती है जिससे उसकी टीम विश्व विजेता बन जाए. वेस्टइंडीज टीम के कार्लोस ब्रेथवेट ने टी20 विश्व कप फाइनल में 10 गेंदों पर 34 रन बनाकर अपनी टीम को विश्व विजेता बना दिया. बेन स्टोक्स के अंतिम ओवर में उन्होंने 4 लगातार छक्के जमाते हुए इंग्लैंड के विश्व कप जीतने के सपने को तोड़ते हुए खुद के सपने को पूरा किया.

कॉलिन मुनरो

10 जनवरी, 2016 को ऑकलैंड में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक मारा. इसके साथ ही वह कीवी टीम की ओर से टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. इससे पहले यह रेकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के नाम था.

विराट कोहली

भारत मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का क्वॉर्टर फाइनल मैच खेल रहा था. इस मैच में भारत को जीत के लिए आखिरी 5 ओवरों में 59 रनों की जरूरत थी. इसके बाद शुरू हुआ कोहली का तूफान और उन्होंने अकेले ही 44 रन ठोंक डाले. इस मैच में कोहली ने 82 रन मारे थे, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. भारत सेमीफाइनल में चला गया और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला.

17 फरवरी को मीरपुर में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के साथ खेलते हुए विराट कोहली की यह पारी, साल की उनकी सबसे यादगार पारियों में से एक है. भारत इसमें लक्ष्य का पीछा कर रहा था और सफल रन चेज में कोहली ने जिम्मेदार भूमिका अदा की थी.

सब्बीर रहमान

एशिया कप के 5वें मैच में श्रीलंका ने शुरुआत के पावरप्ले ओवर्स में ही बांग्लादेश के तीन विकेट चटका दिए थे. लेकिन सब्बीर के अर्धशतक ने मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने 54 गेंदों में 80 रन ठोंके, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी इस धुआंधार पारी की बदौलत बांग्लादेश को जीत मिली.

मार्लन सैमुअल्स

3 अप्रैल को कोलकाता में वर्ल्ड टी-20 फाइनल में वेस्ट इंडीज इंग्लैंड के 156 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और महज 11 रन पर ही 3 विकेट गंवा चुका था. लेकिन अभी मार्लन सैमुअल्स का आना बाकी था.

सैमुअल्स ने एक बार फिर खुद को साबित करते हुए 85 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. सैमुअल्स ने 2012 में भी वेस्ट इंडीज को वर्ल्ड कप जिताने के लिए कुछ ऐसा ही खेल दिखाया था. सैमुअल्क की पारी की बदौलत विंडीज दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर सका.

मोहम्मद शहजाद

अफगानिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने टी20 विश्व कप जैसे बड़े मंच पर साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के सामने ऐसी पारी खेली की एक समय उनकी टीम बड़ा उलटफेर करती दिख रही थी. साउथ अफ्रीका के 210 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे शहजाद ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण की रणनीति अपनाई. शहजाद ने कगिसो रबाडा और काइल एबॉट जैसे गेंदबाजों की ऐसी धुलाई की मानों वह किसी क्लब स्तर के गेंदबाजों का सामना कर रहे थे.

शहजाद की पारी की वजह से एक समय अफगानिस्तान ने 10 ओवरों में 105 रन बना लिये थे और मैच जीतते हुए दिख रहे थे. मगर शहजाद के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और साउथ अफ्रीका ने खुद को उलटफेर का शिकार होने से बचा लिया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...