दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एना इवानोविक ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास ले लिया. 29 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने सोशल साइट फेसबुक पर यह घोषणा की. इवानोविक चोट के चलते अगस्त के बाद से कोर्ट पर नहीं उतरी थीं.
उन्होंने 2016 में सिर्फ 15 मैच ही जीते. इससे वह रैंकिंग में 63वें स्थान पर खिसक गईं थीं. वह 2008 में लगातार 12 हफ्ते तक दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रहीं. वह 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन की उपविजेता भी रहीं.
उन्होंने कहा, ‘यह एक मुश्किल निर्णय था. पर मैंने जो हासिल किया वह मेरे लिए जश्न मनाने के लिए बहुत है. मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए मैं अपने प्रशंसकों का धन्यवाद करती हूं.’
इवानोविच का बचपन से ही अपने परिवार के साथ बहुत लगाव था और जब सर्बिया गृहयुद्ध में उलझा तो यह नाता और गहरा हो गया. जब उन्होंने टेनिस खेलना शुरू किया तो उनकी मां को उनके साथ बहुत समय गुजारना पड़ा.
एना ने कहा, ‘मैंने जब टेनिस खेलना शुरू किया तो मेरी मां हमेशा मेरे साथ रहती थी क्योंकि पिता तो भाई मिलोस के साथ रहते थे. मेरी मां वकील थी, लेकिन मेरे साथ टेनिस टूर्नामेंट्स में रहने के कारण उनका काम प्रभावित हुआ. जब देश युद्ध में उलझा तो उन्होंने वकालत छोड़ दी.’