मशहूर फिल्मकार संजय लीला भंसाली एक तरफ फिल्म ‘‘पद्मावती’’ के निर्देशन में व्यस्त हैं, तो दूसरी तरफ वह अपनी भांजी यानी कि अपनी बहन बेला सहगल की बड़ी बेटी शर्मिन सहगल को बतौर हीरोईन फिल्म में लांच करने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार इस फिल्म का निर्माण खुद संजय लीला भंसाली करने वाले हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन 2008 में प्रदर्शित मराठी भाषा की पुरस्कृत फिल्म ‘‘टिंग्या’’ के निर्देशक मंगेष हडवले करेंगे.

शर्मिन सहगल की परवरिश फिल्मी माहौल में ही हुई है. शर्मिन की मां बेला सहगल बौलीवुड की जानी मानी फिल्म एडीटर हैं. शर्मिन के मामा संजय लीला भंसाली मशहूर फिल्मकार हैं. तो वहीं शर्मिन के दादा यानी कि शर्मिन के पिता दीपक सहगल के पिता मोहन सहगल भी मशहूर फिल्मकार हैं. मोहन सहगल ने ही फिल्म ‘‘सावन भादों’’ में अभिनेत्री रेखा को ब्रेक दिया था. दीपक सहगल भी छोटे परदे से जुड़े हुए हैं. अब शर्मिन सहगल बौलीवुड में अपना क्या मुकाम बनाती हैं, यह तो वक्त बताएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...