सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के शादी को क महीना पूरा हो चुका है. इस खास दिन को प्यारे कपल ने खूबसूरत अंदाज में सेलिब्रेट किया है. नेहा कक्कड़ ने इस दिन प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वह अपने और रोहनप्रीत का प्यार दिखा रही हैं.
इस वीडियो में नेहा कक्कड़ ने ऐसी फोटो शेयर कि है जिसमें वह रोहनप्रीत के साथ बीताए गए पल को वीडियो के जरिए शेयर किया है. इस वीडियो को फैंस खूब लाइक और शेयर किया है. नेहा को फैंस बहुत ज्यादा प्यार भी दे रह हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: कविता कौशिक और एली गोनी के बीच हुई झपड़ तो , निर्माता ने
View this post on Instagram
नेहा न वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आज हमारी पहली मंन्थ एनीवर्सरी है. ऐसे में हम उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहती हूं जन्होंने मुझे इतना सारा प्यार दिया है. साथ ही मैं रोहनप्रीत की फैमली को भी धऩ्यवाद देना चाहती हूं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: निक्की तम्बोली हो सकती हैं एकता कपूर की अगली नागिन !
बता दें वीडियो में नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत को किस करती नजर आ रही हैं. दोनों कपल को देखने के बाद लोग खूब सारा प्यारा जता रहे हैं. वहीं रोहनप्रीत ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मेरी खूबसूरत डॉल जिंदगी तुम्हारे साथ बहुत खूबसूरत है.
View this post on Instagram
मुझे अभी भी विश्वास नहीं है कि तुम मेरी हो चुकी हो. उम्मीद करता हूं कि आगे कि जिंदगी भी इतनी ही ज्यादा खूबसूरत होगी.
बता दें कि नेहा कक्कड़ का गाना हाल ही में रिलीज हुआ है नेहू द ब्याह जो सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है. इस गाने के बाद से लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थें कि जल्द दोनों शादी के बंधऩ में बंधने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- अजय सिंह ने जीता इंडियाज बेस्ट डांसर का पहला खिताब, मिला 15 लाख का
पूरी दुनिया में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के शादी को फैंस पसंद कर रहे हैं. इन दोनों की जोड़ी सभी को पसंद भी आ रही है. अगर बात करें नेहा और रोहन की शादी से उनके परिवार वाले भी खुश है. इस नए जोड़े को बेस्ट कपल कहा जा रहा है.