भारत की टेस्ट टीम के कप्टान विराट कोहली को आईसीसी ने 2016 के लिए आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना है. आईसीसी ने अपनी वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा की, जिसमें विराट को इस टीम की अगुआई करने का मौका मिला है.

आईसीसी ने अपनी वनडे टीम में 12 खिलाड़ियों की घोषणा की जिसमें विराट के अलावा दुनिया भर से नामचीन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है. आईसीसी की इस टीम में विराट समेत भारत के 3 खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की की है. इसमें विराट के अलावा रोहित शर्मा और रवींद्र जाडेजा का नाम शुमार है.

आईसीसी की 12 खिलाड़ियों की इस टीम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के 3-3 खिलाड़ी, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज से 1-1 और वहीं साउथ अफ्रीका से सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को चुना गया है.

लेकिन हैरानी की बात है कि भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि इस साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीन-तीन दोहरे शतक जड़े हैं और अपने टेस्ट औसत में सुधार कर उसे 50 के पार पहुंचाया है. लाखों-करोड़ों भारतीय फैंस के लिए ये खबर दिल तोड़ने वाली हो सकती है लेकिन ये सच है!

जी हां आईसीसी ने साल 2016 की टेस्ट टेस्ट टीम का ऐलान किया जिसमें भारत की तरफ से एकमात्र भारतीय खिलाड़ी स्पिनर आर अश्विन हैं.

आईसीसी के द्वारा जारी की गई लिस्ट में 4 ऑस्ट्रेलियाई, 4 इंग्लिश, 1 भारतीय, 1 न्यूजीलैंड, 1 दक्षिण अफ्रीकी और 1 श्रीलंकाई खिलाड़ी को जगह दी गई है. भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन को इस टेस्ट टीम में चुना गया है. इसके अलावा साल 2016 टेस्ट की कप्तानी एलिस्टर कुक को दी गई है. जबकि इंग्लैंड के ही स्टार परफॉर्मर जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया है.

इसके अलावा बतौर ओपनर डेविड वार्नर और एलिस्टर कुक को रखा गया है. जबकि तीसरे नंबर पर केन विलियमसन, चौथे नंबर पर जो रूट, पांचवे नंबर पर एडम वोग्स, छठे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो, सातवें नंबर पर बेन स्टोक्स, आठवें पर आर अश्विन, नौवें पर रंगना हेराथ, दसवें नंबर पर मिचेल स्टार्क जबकि ग्याहरवे नंबर पर डेल स्टेन हैं. टीम में बतौर बारहवां खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को रखा गया है.

आईसीसी वनडे टीम 2016

डेविडवार्नर (ऑस्ट्रेलिया), क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), रोहित शर्मा (भारत), विराट कोहली (कप्तान), बी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), जो बटलर(इंग्लैंड), मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), रवींद्र जडेजा (भारत), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), कैगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), सुनील नारायण (वेस्टइंडीज) आैर इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)

आईसीसी टेस्ट टीम 2016

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), एडम वोग्स (ऑस्ट्रेलिया), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), रविचंद्रन अश्विन (भारत), रंगना हेराथ (श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) आैर स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...