बिग बॉस 14 में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जिससे दर्शक इस शो को देखने के उत्साहित रहते हैं. दीवाली वीक में यह पहली बार हुआ है कि एक साथ दो नॉमिनेशन के लिए चुने गए हैं. जिसमं रुबिना दिलाईक और शार्दुल पंडित .
बता दें कि रुबिना दिलाईक को शार्दुल पंडित की वजह से नॉमिनेट होना पड़ा क्योंकि उन्होंने एली गोली को डायरेक्ट नॉमिनेशन से सेव कर लिया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- शहनाज गिल के पिता ने दिया बयान, जानें क्या है वजह
वहीं रुबिना दिलाइक इस सीजन की सबसे मजबूर प्रतियोगी बनकर उभर रही हैं. वो लगभग हर हफ्ते इविकेशऩ के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. लेकिन अभी तक सेफ हैं. इसके दूसरी तरफ की बात की जाए तो शार्दुल पंडिस वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में एंट्री लिए हैं.
View this post on Instagram
जिन्हें घर में तो नहीं लेकिन दर्शकों के बीच कमजोर प्रतियोगी के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग अंदाज लगा रहे हैं कि शार्दुल पंडित का पत्ता साफ होगा.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: मेकर्स ने दिया अभिनव शुक्ला को ये टास्क, यूजर्स ने कमेंट कर
हालांकि आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि शार्दुल पंडित सेफ रहेंगे घर में लेकिन रूबिना दिलाइक का बिग बॉस के घर से पत्ता साफ होने वाला है. इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है.
ये भी पढ़े-ं Bigg boss 14: एंडी ने उतारी एजाज खान की आरती तो काम्या पंजाबी ने कही ये बात
वहीं खबर यह भी है कि रूबिना दिलाइक को सीधे घर से नहीं सीक्रेट रीम से भेजा जाएगा. अब देखना यह है कि क्या वाकई में बिग बॉस के घर से रूबिना दिलाइक की छुट्टि होने वाली है.